14.3 C
Dehradun
Sunday, November 9, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारCM धामी ने काशीपुर में 46 करोड़ की विकास योजनाओं का किया...

CM धामी ने काशीपुर में 46 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

सीएम धामी ने दिव्यांग सशक्तिकरण कौशल विकास वाहन और नगर निगम काशीपुर की 14 कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

“हमारा विकल्प रहित संकल्प है : आत्मनिर्भर, सुशासित और समृद्ध उत्तराखंड”- सीएम धामी

काशीपुर। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 46 करोड़ 24 लाख रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने दिव्यांग सशक्तिकरण कौशल विकास वाहन और नगर निगम काशीपुर की 14 कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की “शहरी सरकार” के सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह गौरव का विषय है कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के समय शहरी विकास विभाग का बजट मात्र 55 करोड़ रुपये था जो आज बढ़कर 1300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

सीएम धामी ने कहा कि आज राज्य में 107 नगरीय निकाय और 11 नगर निगम सक्रिय हैं, जो नगरों में स्वच्छता, पेयजल और सड़क जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन और पीएम आवास योजना से नगरीय विकास में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 115 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से 40 केंद्रों ने कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही एनिमल बर्थ कंट्रोल योजना और रजत जयंती पार्कों के निर्माण की भी घोषणा की गई।
उन्होंने कहा कि राज्य में स्टेट मिलेट मिशन, एप्पल मिशन, नई पर्यटन नीति, सौर स्वरोजगार योजना जैसे कार्यक्रमों से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स 2023-24 में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि बेरोजगारी दर घटकर 4.4 प्रतिशत रह गई है।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ-साथ लैंड जिहाद, लव जिहाद और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू हो चुकी है और 250 से अधिक अवैध मदरसे सील किए गए हैं।

सीएम धामी ने कहा कि काशीपुर के समग्र विकास हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस कचरा प्रबंधन, 1100 करोड़ की औद्योगिक हब परियोजना और 100 करोड़ की अरोमा पार्क परियोजना पर कार्य जारी है।

सीएम धामी ने नगर निकायों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में प्रेरक मॉडल परियोजनाएँ शुरू करें और नागरिक सेवाओं में डिजिटल पारदर्शिता लाएँ।

इस दौरान कार्यक्रम में मेयर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News