10.1 C
Dehradun
Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारCIMS कॉलेज ने शिक्षा को जरूरतमंदों तक पहुँचाकर जो सेवा की ,...

CIMS कॉलेज ने शिक्षा को जरूरतमंदों तक पहुँचाकर जो सेवा की , वह अनुकरणीय – डीएम सविन बंसल

नशे के खिलाफ ललित जोशी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान सराहनीय-सविन बंसल

सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय धरोहर फेस्ट–2025 का उत्साहपूर्ण और भव्य समापन हुआ।

समापन समारोह में जिलाधिकारी देहरादून आईएएस सविन बंसल मुख्य अतिथि के रूप में एव विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी देहरादून आईएएस अभिनव शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सविन बंसल ने कहा कि धरोहर फेस्ट विद्यार्थियों की प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को सामने लाने वाला महत्वपूर्ण मंच है। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कृति और सामाजिक मूल्यों का संरक्षण करने वाला उत्कृष्ट संस्थान है। उन्होंने संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर तथा आपदा प्रभावित विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही निःशुल्क उच्च शिक्षा योजना की दिल से सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक गहरी संवेदना और जिम्मेदारी का संदेश देती हैं। सीआईएमएस ने शिक्षा को जरूरतमंदों तक पहुँचाकर जो सेवा की है, वह अनुकरणीय है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होने नशाखोरी के ख़िलाफ़ सजग इंडिया के माध्यम से प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान युवा संवाद के लिए ललित जोशी को बधाई दी और कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में प्रशासन और पुलिस हमेशा सहयोग करेगा।

विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी देहरादून आईएएस अभिनव शाह ने भी सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ संस्कार, समर्पण एवं अनुशासन होना बेहद ज़रूरी है जरूरी है।

अंतिम दिन नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूरे परिसर में सांस्कृतिक रंग और उमंग देखने को मिली। फेस्ट के आखिरी दिन आयोजित म्यूजिकल नाइट में प्रसिद्ध गायिका प्रियंका मेहर, कलाकार रौंग्पा, सूरज,पहाड़ी बौजी के नाम से मशहूर हास्य कलाकार गौरव लेखवार डीजे कयारा, डीजे प्रोजैक्स, एक्टर अनूप परमार, तनु रावत और अन्य कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में जोश भर दिया।

कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने मुख्य अतिथि, सभी विशिष्ट अतिथियों, कलाकारों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि धरोहर फेस्ट संस्थान के विद्यार्थियों की ऊर्जा, रचनात्मकता और अनुशासन का प्रतीक है। इस कार्यक्रम की सफलता में सभी का सहयोग अविस्मरणीय रहा। मैं विशेष रूप से हमारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और प्रशासन का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों, आयोजन समिति, शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि—“सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी सदैव शिक्षा, संस्कार और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ आगे बढ़ता रहेगा। जरूरतमंद छात्रों की मदद और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारा संकल्प है, और यह आगे भी सेवा भाव के साथ जारी रहेगा।”

कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक रमेश चन्द्र जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, निदेशक केदार सिंह अधिकारी, अकादमिक निदेशक डॉ. सपना जोशी, बोर्ड डायरेक्टर जानकी जोशी, बबीता जोशी,प्रशासनिक अधिकारी कर्नल (से. नि.) जे.एस. नेगी, उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (से. नि.) मेजर ललित सामंत, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य चेतना गौतम, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ. आर. एन. सिंह, कैलाश हॉस्पिटल के निदेशक पवन शर्मा , सीएमआई हॉस्पिटल के निदेशक डा महेश कुडियाल,आरोग्यम मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष संदीप केडिया, केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, डा रचित, डा मारिशा आदि गणमान्य व्यक्तियों सहित 2500 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News