18.1 C
Dehradun
Saturday, November 1, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारCIMS एंड यूआईएचएमटी ग्रुफ ऑफ कॉलेज ने केदारनाथ आपदा प्रभावितों के साथ...

CIMS एंड यूआईएचएमटी ग्रुफ ऑफ कॉलेज ने केदारनाथ आपदा प्रभावितों के साथ धूमधाम से मनाया ईगास पर्व

प्रदेश के आपदा प्रभावित बच्चों को निशुल्क उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध सीआईएमएस कॉलेज- ललित जोशी

सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, देहरादून ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी केदारनाथ आपदा प्रभावित बच्चों एवं उनके परिजनों के साथ पारंपरिक लोक पर्व ईगास धूमधाम से मनाया। इस विशेष आयोजन में धाद संस्था के सहयोग से 2013 की केदारनाथ आपदा तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आपदा प्रभावित बच्चे देहरादून पहुंचे, जहां संस्थान की ओर से उनका आत्मीय स्वागत एवं सत्कार किया गया।

कार्यक्रम के तहत सीआईएमएस कॉलेज द्वारा इन बच्चों और उनके परिजनों को देहरादून के प्रमुख स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सीआईएमएस कॉलेज के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत एवं लोक प्रस्तुतियों के माध्यम से आपदा प्रभावित बच्चों का मन मोह लिया। बच्चों और उनके परिजनों ने भी पारंपरिक भैलो खेलकर अपनी खुशी और उत्साह का इज़हार किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी बच्चों को ईगास पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “पुनरुत्थान के साथी” के रूप में हमारा संस्थान आपदा प्रभावितों के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा, “केवल केदारनाथ ही नहीं, बल्कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र के आपदा प्रभावित बच्चों की शिक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी हमारी है। हमारा संस्थान आपदा प्रभावित परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क उच्च, चिकित्सा एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।” वर्तमान में भी मिशन एजुकेशन के तहत 300 से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी संस्थान से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर और आपदा प्रभावित परिवारों के अनेक बच्चे सीआईएमएस समूह के सहयोग से नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं।

कार्यक्रम में डोर फाउंडेशन की संस्थापक संयोगिता केडिया, आरोग्यम मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन संदीप केडिया, धाद संस्था के महासचिव तन्मय ममगाई, धाद पुनरुत्थान के प्रभारी संयोजक जगमोहन सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा, राकेश बिज्लवाण, गुणानंद जखमोला, रमन जयसवाल, लोकगायक मनोज सामंत, गणेश कांडपाल, पर्यावरण मित्र मनमोहन सिंह, तथा संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, निदेशक जानकी जोशी, केदार सिंह अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल (से.) जे.एस. नेगी, उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (से.) मेजर ललित सामंत, डॉ. अंजना गुंसाई, पूजा चौहान, संगीता नेगी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News