चंपावत। कल देर रात करीब ढाई बजे चंपावत जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की जिंदगियां चली गई। बुसेल से थाना गंगोलीहाट क्षेत्र के बागधार नामक स्थान पर बोलेरो गाड़ी 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी ,जिससे गाड़ी में सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में मां–बेटे सहित पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच बाराती घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह, पुलिस टीम और एसडीआरएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से खाई में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया और लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। उपजिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी और डॉ. अजीम ने बताया कि गंभीर रूप से घायल भास्कर पांडा (किलोटा) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया है। अन्य घायलों में धीरज (रुद्रपुर), राजेश (14, लाखतोली), चेतन चौबे (5 वर्ष, दिल्ली) और वाहन चालक देवदत्त (38, शेराघाट) शामिल हैं, जिनका उपचार जारी है।
थानाध्यक्ष के अनुसार, हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ। वाहन नंबर UK 04 TB 2074 बोलेरो बारात के साथ लौट रही थी। यह बारात पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट निवासी बबलू की थी, जो चंपावत जिले के बालातड़ी गांव से दुल्हन लेकर वापस लौट रही थी।
बता दें की हादसे में भावना चौबे, उनके बेटे प्रियांशु, प्रकाश चंद्र उनियाल (40, बिलासपुर), केवल चंद्र उनियाल (35) और सुरेश नौटियाल (32, पंतनगर) की मौत हुई है।
