हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक एवं प्रचंड विजय पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और बिहार की जागरूक जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
सांसद श्री रावत ने कहा कि यह विजय नए बिहार के आत्मविश्वास की प्रतिध्वनि है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और डबल इंजन सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों पर जनता के अटूट विश्वास ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार परिवर्तन, प्रगति और सुशासन के मार्ग पर दृढ़ता से अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि यह जनादेश केवल एक चुनावी परिणाम नहीं बल्कि गरीब कल्याण, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा-सशक्तिकरण और समृद्धि की उस यात्रा का समर्थन है जिसमें बिहार नई उड़ान भरने को पूरी तरह तैयार है।
सांसद श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि बिहार की जनता ने राष्ट्रहित और विकास के पथ को चुनकर एक बार पुनः दिखा दिया है कि भारत की एकता, अखंडता और प्रगति की धारा को कोई रोक नहीं सकता। यह विजय कार्यकर्ताओं की निरंतर मेहनत और जनता के विश्वास की जीत है।
उन्होंने सभी विजयी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प ‘विकसित भारत–2047’ को साकार करने में अहम भूमिका निभाएँगे।
