नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ ही पूर्व विधायक संजीव आर्य एवं विधायक सुमित हृदेश के साथ भी धक्का मुक्की करने के आरोप
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हंगामा
नैनीताल । जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान नैनीताल में सियासी माहौल गर्मा गया है। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वोट देने जा रहे उसके 6–7 जिला पंचायत सदस्यों का भाजपा ने अपहरण करने की कोशिश की गई।
कांग्रेस का आरोप है कि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी हुई, जबकि पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि हमले के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने दावा किया कि झड़प में उनके पति पर भी हमला हुआ और कई कांग्रेस सदस्यों के कपड़े फाड़ दिए गए। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा किसी भी तरह से चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। वहीं, भाजपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भारी बारिश के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करते रहे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भीगते हुए कांग्रेसी नेताओं को नारेबाजी करते देखा जा सकता है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस-प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है, जबकि कांग्रेस ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और आंदोलन की चेतावनी दी है।