23.3 C
Dehradun
Sunday, September 7, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडBig Breaking: सीएम धामी पहुँचे हरिद्वार, आपदा प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण,...

Big Breaking: सीएम धामी पहुँचे हरिद्वार, आपदा प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, राहत कार्यों को गति देने के दिए निर्देश

ट्रैक्टर एवं राफ्ट में बैठकर सीएम धामी ने हरिद्वार के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

भारी बारिश के बीच सबसे पहले आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे सीएम धामी

आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को गति देने के दिए निर्देश

 

 

हरिद्वार। मुख्यमंत्री धामी ने आज हरिद्वार पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर से हरिद्वार के आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया।

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के चलते उत्पन्न संकट की स्थिति में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार जिले के लक्सर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण करने पहुंचे। कठिन परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर के माध्यम से ग्रामीण और जलमग्न क्षेत्रों तक पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनके समस्याएं सुनी।

मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को तत्काल राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा, आवास, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की सुनिश्चित व्यवस्था की जाए और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
आपदा में से प्रभावित प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान लक्सर हरिद्वार के गांव में जाकर जल भराव , क्षतिग्रस्त सड़कें , टूटे हुए पुल एवं जल से घिरे घरों का जायजा लिया ।

इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से बातचीत करते हुए उनकी जरूरत की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर संभव मदद हेतु उनके साथ खड़ी है और राहत कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
सीएम धामी ने निर्देश दिए की राहत शिविरों में पर्याप्त व्यवस्था और उनमें समुचित भोजन , पानी, दवाइयां एवं साफ सफाई की व्यवस्था की जाए। जिन परिवारों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। किसानों को हुई फसल की क्षती का त्वरित आंकलन कर मुआवजा प्रक्रिया शुरू की जाए । उन्होंने कहा की आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News