22.5 C
Dehradun
Saturday, September 6, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारBig Achievment: एन0आई0आर0एफ0 रैंकिंग में उत्तरांचल विश्वविद्यालय चमका : फार्मेसी श्रेणी में...

Big Achievment: एन0आई0आर0एफ0 रैंकिंग में उत्तरांचल विश्वविद्यालय चमका : फार्मेसी श्रेणी में देश में 75वां स्थान

फार्मेसी श्रेणी में देश में 75वां और प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

देहरादून 4 अगस्त। उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने एन0आई0आर0एफ0 रैंकिंग की फार्मेसी कैटेगरी में देश में 75वॉ और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की। इस उपलब्धि की घोषणा के साथ ही विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दोड़ पड़ी। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जोशी ने फार्मेसी के निदेशक प्रो0 विकास जखमोला और संस्थान के शिक्षकोंए कर्मचारियों व छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने शिक्षण.अधिगमए शोधए प्लेसमेंटए आउटरीच व समावेशिता जैसे मानकों में विशेष व विश्वविद्यालय की धारणा में प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता और विशेषकर छात्र केन्द्रित शिक्षा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। विश्वविद्यालय को गत दिनों में एक के बाद एक मिली उपलब्धियों ने विश्वविद्यालय के शिक्षकोंए छात्रोंए अभिभावकों के साथ.साथ प्रबन्धन की भी हौसला आफजाही की है। मसलनए नेक रैंकिंग में उत्तराखण्ड का प्रथम नैक ए़ विश्वविद्यालयए यू0के0 की टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में सम्मानजनक स्थानए विश्वस्तरीय यूरी रैंकिंग में लगातार 4 वर्षों से स्थान बनानाए सी0आई0आई रैंकिंग में देश की तृतीय मोस्ट इनोवेटेड इंस्टीटयूट और इंटरनेशन सर्कुलर इकोनोमी में सस्टेनेबिलिटी जैसे अवार्ड।
विदित हो कि फार्मेसी में रैंकिंग के लिए जामिया हमदर्दए बिरला इंस्टीटयूट ऑफ सांइसए पंजाब यूनिवर्सिटीए नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फार्मेसी व अर्मिता विद्यापीठ सहित देश के 594 नामचीन संस्थाओं ने भागीदारी की जबकि देशभर में 7000 से अधिक संस्थान फार्मेसी की शिक्षा दे रहे है।
विश्वविद्यालय की उपाध्यक्षा सुश्री अंकिता जोशीए कुलपति प्रो0 धर्मबुद्धिए उपकुलपति प्रो0 राजेश बहुगुणाए कार्यकारी निदेशकए डा0 अभिषेक जोशीए रजिस्ट्रार डा0 अनुज राणा व आई0क्यू0ए0सी0 के निदेशक राजेश देवरारी ने भी इस उपलब्धि पर बधाईयां दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News