 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर विश्वकप फाइनल में जगह बना ली है। जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर विश्वकप फाइनल में जगह बना ली है। जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई।
भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने दुनिया की सबसे मजबूत मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ पूरी दुनिया ने भारतीय टीम के कभी हार न मानने वाले जज्बे को सलाम कर रही है। सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई सचिव समेत कई लोगों ने महिला टीम को बधाई दी।

आईसीसी ने जेमिमा को बताया वॉरियर
सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा के प्रदर्शन पर आईसीसी ने कहा, ‘जेमिमा रोड्रिग्स ने क्रिकेट वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद भावनाओं में डूब गईं।’
जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत की राह दिखाई। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। जैसे ही भारत ने विजयी चौका लगाया, जेमिमा भावुक हो गईं। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उनके विजयी अभियान को रोक दिया।
अब भारत का मुकाबला रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। देशभर में इस मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। अभी यहां देखना दिलचस्प रहेगा की भारतीय महिला टीम इस बार विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम कर पाएंगी या नहीं।
 
            
