23.2 C
Dehradun
Thursday, November 13, 2025
Google search engine
Homeधार्मिकभगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली सेम-मुखेम धाम में त्रैवार्षिक मेले की तैयारियां...

भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली सेम-मुखेम धाम में त्रैवार्षिक मेले की तैयारियां हुई तेज: एक लाख लोगों के आने की उम्मीद- CA राजेश्वर पैन्यूली

इस साल मेले में पारंपरिक सांस्कृतिक झांकियां, लोकनृत्य, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान काहगा आयोज: CA  राजेश्वर पैन्यूली , सह -संयोजक, आर्थिक प्रकोष्ठ एवम् प्रवक्ता ( पैनिलिस्ट) बीजेपी, उत्तराखण्ड..

नई टिहरी: भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली सेम-मुखेम धाम में प्रत्येक तीन वर्ष में आहूत होने वाले त्रैवार्षिक मेला की तैयारियां तेज हो गई हैं। 25 और 26 नवंबर को मुखेम के मडभागी सौड में यह ऐतिहासिक मेला आयोजित किया जाएगा। इस साल मेले में पारंपरिक सांस्कृतिक झांकियां, लोकनृत्य, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। इस मेले में क्षेत्र के करीब एक लाख लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है

बीजेपी सह संयोजक, आर्थिक प्रकोष्ठ एवम् प्रवक्ता ( पैनिलिस्ट) बीजेपी, उत्तराखण्ड सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि सेम नागराजा मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह क्षेत्र की संस्कृति, लोक परंपरा और सामाजिक एकता का भी अद्भुत संगम है। हर तीन साल में लगने वाला मेला स्थानीय लोगों के लिए उत्सव ओर श्रद्धा का विशेष अवसर माना जाता है। मेला को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। मेला में टिहरी सहित पूरे उत्तराखण्ड के लोग शिरकत करते हैं। डोबरा चांठी पुल से मोटणा तक की रोड की हालत बहुत खराब है और साथ ही मेला क्षेत्र को जोड़ने वाली सभी रोड को भी ठीक करने की जरूरत है. इसका संज्ञान लेकर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और प्रताप नगर ब्लॉक प्रमुख मनीष पवार ने भी जल्द से जल्द सडक को सुधारीकरण पर एक्शन लेने के लिए जिलाधिकारी टिहरी लोक निर्माण विभाग और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, स्वास्थ्य, यातायात और सुरक्षा की व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के लिए संबंधित विभाग कार्य कर रहे हैं।
कहा कि क्षेत्र में स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए हमें स्वास्थ्य सुविधा पर भी ध्यान देना होगा। प्रतापनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए लोग धरना कर रहे हैं। कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सक, एक्स-रे टेक्निशियन, आपातकालीन संसाधन उपलब्ध कराने के लिए लोग आंदोलन कर रहे हैं। कहा कि मेले में करीब एक लाख लोग आ सकते हैं तो नजदीकी अस्पताल होते हुए लंबगांव अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा बढाने के लिए प्रमुख मनीषा पंवार भी सरकार स्तर पर अपनी बात रख रही है। उम्मीद है कि जल्द ही शासन-प्रशासन मामले पर कार्रवाई करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News