आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को बलूनी हॉस्पिटल, जोगीवाला, देहरादून द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, थानों, देहरादून में एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बलूनी हॉस्पिटल की ओर से जाने-माने चिकित्सक— डॉ. उदय शंकर बलूनी (पेट रोग विशेषज्ञ), डॉ. संदीप कुमार टंडन (जनरल फिजिशियन), डॉ. डी. सी. नौटियाल (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. संजीव कुमार गुप्ता (यूरोलॉजिस्ट) एवं डॉ. प्रीति पांडे (स्त्री रोग विशेषज्ञ)—ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया।कैंप के दौरान ग्रामीणों के लिए बी.पी. व शुगर की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। बलूनी हॉस्पिटल के सीईओ द्रवेश नौटियाल के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में कृष्णा छेत्री, कन्हैया पुरोहित, राकेश सुयाल, नर्सिंग स्टाफ पूजा, सोनिका, धीरज रावत, गौरव गुसाई, महिमा एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उदय शंकर बलूनी ने कहा, “बलूनी हॉस्पिटल समाज के कल्याण के लिए आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा।”