कांग्रेस सरकार के हर उत्पीड़न के खिलाफ कर्मचारियों के साथ- सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: राज्य की भाजपा सरकार एस्मा का भय दिखा कर उपनल कर्मचारियों को धमकाने की बजाय पिछले बारह दिनों से आंदोलनरत धरने व अनशन में बैठे उपनल कर्मचारियों से बातचीत कर माननीय उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने परेड मैदान के बाहर पिछले ग्यारह दिनों से बारहवें दिन आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों के धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर राज्य में उपनल कर्मचारियों सहित किसी भी आंदोलनरत कर्मचारी के खिलाफ एस्मा का प्रयोग किया तो कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि उपनल कर्मचारियों की न्याय संगत मांग पर राज्य की सरकार को अनेक बार उत्तराखंड हाई कोर्ट दिशा निर्देश दे चुका है और वर्ष २०१८ में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने स्पष्ट रूप से समान कार्य के लिए समान वेतन देने व चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों के समायोजन का जो आदेश दिया था राज्य सरकार उसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय एसएलपी में गई जो वर्ष २०२४ अक्टूबर को खारिज हो गई और उसके खिलाफ भी सरकार फिर पुनर्विचार याचिका में उच्चतम न्यायालय गई जो फिर खारिज हुई इस निर्देश के साथ कि राज्य सरकार माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के २०१८ वाले आदेशों का पालन करे किंतु उसके बावजूद जिद पर अड़ी है जिस कारण आज प्रदेश भर के उपनल कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है जिससे राज्य में शिक्षा स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह से प्रभावित हैं और इसके लिए राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। श्री धस्माना ने कहा कि अब सरकार उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर उतर आई है और एस्मा के तहत हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा के अंतर्गत कार्यवाही की धमकी दे रही है। श्री धस्माना ने कहा कि आज राजधानी देहरादून के वकील भी पिछले दस दिनों से अपने चैंबरों की मांग को लेकर सड़कों कम धाम छोड़ कर सड़कों पर बैठे हैं और सरकार कोई सुध नहीं ले रही। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य की जनता कर्मचारी वकील सभी वर्ग सड़कों पर है किन्तु वोट चोरी पर भरोसा करने वाली भाजपा के मुंह से आंदोलनरत किसी भी कर्मचारी संगठन के समर्थनें दो शब्द नहीं फूट रहे। श्री धस्माना ने धामी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी हालत में कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री ललित भद्री,श्री आनंद सिंह पुंडीर आदि उपस्थित रहे।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
