आज राजकीय इंटर कॉलेज बसेड़ी (विकासखंड मौलेखाल), जनपद अल्मोड़ा में द रूट्स फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए। इस अवसर पर समाज के लिए कुछ करने की चाह रखने वाले समाज प्रेमी उधोगपति और सरकार में काम करने वाले नुमायन्दों के जुड़ने से इस कार्यक्रम की महत्ता पर चार चाँद लग गए। यह कार्यक्रम समाज से जुड़कर एक सकारात्मक परिवर्तन लाने की भावना का सजीव उदाहरण रहा।
कार्यक्रम में भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री रमेश साबू जी ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिन परिस्थितियाँ क्यों न आएँ, विद्यार्थियों को कभी भी अपनी पढ़ाई से विमुख नहीं होना चाहिए। शिक्षा ही वह प्रकाश है जो हर अंधकार को दूर कर सकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ऐसे होनहार और परिश्रमी विद्यार्थियों को वे भविष्य में भी हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

तमिलनाडु के कोयंबटूर से जुड़े श्री साबू जी ने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता एवं आध्यात्मिक वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में बसेरी जैसे सुदूर क्षेत्र में स्थित विद्यालय में स्वयं आकर विद्यार्थियों से अवश्य मिलेंगे।
कार्यक्रम में भारत के अन्य उद्योगपति श्री कुनाल गुप्ता एवं सुश्री पूजा गुप्ता, जो वर्तमान में अमेरिका यात्रा पर हैं, ऑनलाइन उपस्थित नहीं हो सके, परंतु उन्होंने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए यह आश्वासन दिया कि उत्तराखंड के सुदूरवर्ती विद्यालयों के विद्यार्थियों को वे आगे भी हर प्रकार से सहयोग प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष गुप्ता दंपती द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बिनौली सतेर एवं आसपास के प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता के ट्रैक सूट वितरित किए गए थे।

इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार की काउंसलर डॉ. पल्लवी सिंह तथा माननीय मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के अधिकारी श्री हेमवंती नंदन ओझा भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा यह आश्वासन दिया कि सुदूरवर्ती विद्यालयों के विकास के लिए वे भी हरसंभव प्रयास करेंगे।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या सुश्री दीपिका बिष्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित एवं ऑनलाइन जुड़े सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री बलवंत नेगी द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में द दून स्कूल,देहरादून के गणित विभागाध्यक्ष श्री चंदन घुघत्याल ने भावपूर्ण शब्दों में कहा कि हम सभी को अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि विद्यालयों में उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्वों और सेवा भाव से भी जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर एस सी इ आर टी के प्रवक्ता श्रीमती गंगा घुघत्याल एवम श्री गोपाल घुघत्याल, प्रधानाचार्य श्री गिरीश अमवाल, रूट्स फाउंडेशन की उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट , रागिनी, श्याम सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से जुड़े तथा पूरा विद्यालय परिवार कार्यक्रम में सहभागी रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को ट्रैक सूट वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर आत्मविश्वास, उत्साह और प्रसन्नता की झलक स्पष्ट दिखाई दी। द रूट्स फ़ाउंडेशन की निदेशिका सुश्री निवेदिता ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज से जुड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य एवं नशा उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सतत कार्य करना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ट्रैक सूट का वितरण इसी सोच की एक सार्थक पहल है। सुश्री निवेदिता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकवर्ग तथा विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही द रूट्स फ़ाउंडेशन को निरंतर सहयोग प्रदान करने वाले सभी सहयोगियों के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की।
