प्रदेश प्रभारी महेंद्र यादव ने किया देहरादून जिले के कार्यकर्ताओं से संवाद
देहरादून। आज आम आदमी पार्टी का जिला संवाद कार्यक्रम उत्तरांचल प्रेस क्लब में संपन्न हुआ इस दौरान देहरादून जिले के पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश प्रभारी महेंद्र यादव एवं सह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इस दौरान मंचसंचालन रविंद्र आनंद ने किया कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी महेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड में जनता तीसरे विकल्प को तलाश रही है क्योंकि दोनों पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने बारी -ब री से प्रदेश के लोगों को ठगा है। और जनता अब त्रस्त हो चुकी है।
उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं को भी अनुशासन का पाठ पढ़ाया उन्होंने अनुशासन तोड़ने वाले कार्यकर्ताओं को आड़े हाथ लेकर भविष्य में पार्टी के लिए एकजुट होने का आह्वान किया इस दौरान प्रभारी ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का भविष्य तो दिखाई दे रहा है पर जरूरत है जी तोड़ मेहनत करने की और जन मुद्दों पर काम करने की उन्होंने कहा कि पुरानी कार्यकारिणी को बर्खास्त कर जल्द ही नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी।
इस अवसर पर सह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि पार्टी एक परिवार है और परिवार में कई तरह की बातें होती रहती हैं लेकिन हमें एक जुटता दिखानी होगी और यदि सब मिलकर काम करेंगे तो निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी 2027 में कमाल कर सकती है।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस एस एस कलेर, रविंद्र आनंद, विशाल चौधरी, जितेंद्र पंत जसबीर सिंह, हिमांशु पुंडीर, सुधीर पंत नासिर खान, मुकुल बिरला, राजीव तोमर आदि उपस्थित थे।