14.6 C
Dehradun
Tuesday, November 18, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचार"आज का दिन केवल पदभार ग्रहण का नहीं, बल्कि नई उम्मीदों, नए...

“आज का दिन केवल पदभार ग्रहण का नहीं, बल्कि नई उम्मीदों, नए संकल्पों और नई दिशा का है दिन ” – कांग्रेस

उत्तराखंड कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल—2027 के रण में उतरी अनुभवी टीम, गोदियाल ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता का किया आह्वान

केंद्रीय नेतृत्व का आभार जिन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस को 2027 के चुनावी रण के लिए नई दिशा और नई ऊर्जा देने वाली अनुभवी टीम मैदान में उतारी है, यह कहना है उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी का।
भाजपा उत्तराखंड को खंड-खंड करने की साजिश में जुटी है—कभी कुमाऊं बनाम गढ़वाल, कभी मैदानी पहाड़ी, कभी ठाकुर ब्राह्मण तो कभी एक क्षेत्र को दूसरे से लड़ाने की कोशिश। लेकिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अब सतर्क है और इस विभाजनकारी राजनीति के “ट्रैप” में नहीं फँसेगा।
हाईकमान ने जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी है—प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कैंपेन कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी—यह “पाँच पांडव” भाजपा रूपी “कौरवों” की सेना को 2027 में धूल चटा देंगे।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि “नेतृत्व बदलता है, लेकिन हमारा लक्ष्य नहीं,जनता का विश्वास जीतना, और हर नागरिक के हक़ में खड़ा रहना है।
उन्होंने कहा कि “यह संगठन हम सबका है। हम सब मिलकर इसकी ताक़त हैं।”

चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की ‘तोड़ो उत्तराखंड’ नीति का जवाब कांग्रेस ‘जोड़ो उत्तराखंड’ के संकल्प से देगी।
कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे नेतृत्व के निर्णय पर पूरा विश्वास रखें—क्योंकि यही टीम उत्तराखंड को नई दिशा देगी।

चुनाव कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस संगठन में हुआ यह बड़ा फेरबदल प्रदेश में नई ऊर्जा, एकजुटता और विश्वास का प्रतीक है। यह परिवर्तन सिर्फ चेहरे का नहीं, बल्कि परिपक्व सोच और दिशा का बदलाव है।
उन्होंने आगे कहा कि 27 जिलों के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों सहित सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ, और सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि अब वक्त आलोचना नहीं, योगदान का है; व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं, सामूहिक विजय का है।

निवर्तमान अध्यक्ष एवं सी डब्लू सी के विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा के झूठे नारों और भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है। 2027 में प्रदेश की जनता कांग्रेस की जनोन्मुखी नीतियों और पारदर्शी नेतृत्व पर भरोसा जताएगी।

*इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और सी डब्लू सी सदस्य गणेश गोदियाल ने कहा कि
“हम सब मिलकर उस कांग्रेस की परंपरा को आगे बढ़ाने आए हैं, जिसने देश को जोड़ने और समाज को सशक्त करने की सीख दी।”
गोदियाल ने कहा कि
“हम विश्वास दिलाते हैं कि नव नेतृत्व में हर कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा और 2027 का मार्ग प्रशस्त करेगा।गोदियाल ने आगे कहा कि हमारा रास्ता कठिन हो सकता है, लेकिन हमारा इरादा अडिग है। आज से हम सब एक नए जोश और नई जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।
हम वादा करते हैं,हमारा हर कदम जनता के विश्वास और संगठन की गरिमा के अनुरूप होगा।
गणेश गोदियाल ने कहा कि अब समय भाषणों का नहीं—संघर्ष का है। और हम संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटते!
जमीन हिलेगी तभी जब कदम तेज़ हों,आज से हर कदम संगठन के लिए समर्पित!
हवा के भरोसे राजनीति नहीं चलतीहमको तूफ़ान बनकर आगे बढ़ना है।
जोश हमारा था, है और रहेगा—बस अब उसे दिशा देने का वक्त है।
अगर सरकार हमसे छीनी गई है तो हम दोगुनी ताक़त से वापस लेकर आएँगे।
हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं अन्याय, अहंकार और झूठ से है और इस लड़ाई में हम जीतकर ही लौटेंगे।

जहाँ कार्यकर्ता खड़ा हो जाए, वहाँ हार का सवाल ही नहीं उठता
आज से यह संघर्ष हमारा नहीं—हम सबका है। और हम सब साथ खड़े हों तो कोई ताक़त हमें रोक नहीं सकती।
हमारी लड़ाई लंबी है, लेकिन हमारा इरादा उससे भी बड़ा है
इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मीडिया सलाहकार गुरदीप सिंह सफल सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा मनोज यादव राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी कांग्रेस के सभी विधायक गण सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गण
सभी पूर्व विधायक पूर्व मंत्री गण
सभी पूर्व जिला अध्यक्ष गण
एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गरिमा मेहरा दसौनी
मुख्य प्रवक्ता
उत्तराखंड कांग्रेस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News