समापन समारोह में उत्तराखंड फिल्म व कला जगत से जुड़ी कई शख्सियतों का हुआ सम्मान
देहरादून। शारदा स्वर संगम के तत्वावधान में आयोजित आवाज सुनो पहाड़ों की फिल्म फेस्टिवल का शानदार समापन हो गया है। समापन अवसर पर उत्तराखंड फिल्म एवं कला जगत से जुड़ी कई शख्सियतों को सम्मानित किया गया। मौजूद अतिथियों ने आयोजन को यादगार और उत्तराखंड के लिए बेहद फायदेमंद बताते हुए, नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता जताई।
अजबपुर स्थित संस्कृति विभाग ऑडिटोरियम और परिसर में फेस्टिवल का समापन समारोह आयोजित हुआ। समापन अवसर पर उत्तराखंड फिल्म एवं कला जगत के दिग्गज बलदेव राणा, बलराज नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, कांता प्रसाद, सोहन उनियाल, प्रदीप भंडारी, विनीता नेगी, बिशन सिंह हरियाला, संजय कुमोला, मीना राणा, अजय सोलंकी, संजय सिलोड़ी, इंद्राणी पांधी, डॉ महेंद्र राणा, प्रसिद्ध रंगकर्मी श्रीश डोभाल, संतोष रावत, दीपशिखा शर्मा, नागेंद्र प्रसाद को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र रौथाण ने कहा कि उत्तराखडी सिनेमा, कला, संस्कृति, खान-पान, वेशभूषा, आभूषण और लोकरंग को प्रचारित व प्रसारित करने के लिए यह आयोजन किया गया। फेस्टिवल में दुनिया के 110 देशों से 1200 से ज्यादा फिल्में पहुंची, जिसमें से करीब 100 फिल्मों की स्क्रिनिंग की गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड फिल्म नीति की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है, जिसका लाभ पूरे राज्य को मिलेगा।
आयोजन में आवाज सुनो पहाड़ों के मुख्य संरक्षक बलबीर सिंह पंवार, अनुसूया उनियाल, आनंद सिंह रावत, यशपाल उनियाल, हेमंत थपलियाल, पूजा चौहान, आरती बड़ोला, कौशल्या देवी, प्रियांशु पोखरियाल, मनोज दसौनी समेत अन्य ने सहयोग दिया।
