9.5 C
Dehradun
Wednesday, January 14, 2026
Google search engine
Homeखेलराज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सांसद चैंम्पियनशिप ट्रॉफी खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया...

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सांसद चैंम्पियनशिप ट्रॉफी खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ

 

युवा कल्याण विभाग, देहरादून द्वारा खेल एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से आज मल्टीपरपज हॉल, परेड देहरादून में मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी के अन्तर्गत जनपद स्तर पर सांसद चैंम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि नरेश बंसल, मा० सांसद राज्य सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, मोमेंटो तथा शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रमोद चन्द्र पॉण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, देहरादून द्वारा मुख्यमंत्री चैम्पियशिप ट्रॉफी के अन्तर्गत विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं तथा सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत कराया तथा मुख्य अतिथि को खिलाड़ियों से भी परिचित कराया। मुख्य अतिथि द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतिभाग करने की अपेक्षा की। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को जीवन में खेलों की उपयोगिता के बारे में बताते हुए उन्हें आशीर्वचन दिया तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा एथलेटिक्स की खेलकूद प्रतियोगिता से सांसद चैम्पियशिप ट्रॉफी के शुभारम्भ की घोषणा की तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण देकर सम्मिानित किया। इस अवसर पर प्रदीप दुग्गल समाजसेवी भी मंच पर आसीन रहे। खेल विभाग से रविन्द्र सिंह भण्डारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण विभाग से मनोज कापड़ी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, रायपुर, विनीता नौटियाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, कालसी, जितेन्द्र वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, चकराता, संदीप वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, डोईवाला, मो० इमरान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सहसपुर, रीना क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, विकासनगर व्यायाम प्रशिक्षक सौरभपाण्डे तथा कु० मानसी मौजूद रहे। शिक्षा विभाग से निर्णायक के रूप में संजय गैरोला, जया नौटियाल, मोईन खान, जितेन्द्र कुमार, कविता नेगी, जयन्त कुमार, बिन्नी चौधरी, अरविन्द सुयाल एवं गोपाल कठैत मौजूद रहे।

आज खेली गयी प्रतियोगिताओं का विवरण –

कबड्डी

अण्डर 14 बालिका वर्ग

प्रतियोगिता का पहला मैच विधानसभा रायपुर एवं सहसपुर के मध्य खेल गया जिसमें सहसपुर की टीम की 39-19 से विजय रही।

दूसरा मैच विधानसभा विकासनगर एवं राजपुर के मध्य खेल गया जिसमें विकासनगर की टीम 23-16 से विजयी रही।

तीसरा मैच
विधानसभा चकराता एवं सहसपुर के मध्य खेला गया जिसमें चकराता 26-21 से विजयी रही।

अण्डर 14 बालक वर्ग

प्रतियोगिता का पहला मैच विधानसभा चकराता एवं मसूरी के मध्य खेला गया जिसमें चकराता की टीम 33-25 से विजयी रही।

एथलेटिक्स

अण्डर 19 बालक 400 मीटर दौड़-

प्रथम स्थान – विधानसभा रायपुर के यश चौधरी तथा द्वितीय स्थान विधानसभा विकासनगर के संयम पटेल ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान विधानसभा सहसपुर के आयुष बिष्ट ने प्राप्त किया।

अण्डर 19 बालिका 400 मीटर दौड़-

प्रथम स्थान – विधानसभा रायपुर की सृष्टि ठाकुर तथा द्वितीय स्थान विधानसभा राजपुर की मानषी तोमर ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान विधानसभा विकासनगर की सृष्टि रावत ने प्राप्त किया।

अण्डर 14 बालक 100 मीटर दौड़-

प्रथम स्थान विधानसभा राजपुर के पंकज तथा द्वितीय स्थान विधानसभा हिमांशु देवली ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान- विधानसभा प्रद्युमन सिहं बिष्ट ने प्राप्त किया।

अण्डर 19 बालिका 100 मीटर दौड़-

प्रथम स्थान विधानसभा राजपुर की दीपांशी तोमर तथा द्वितीय स्थान विधानसभा चकराता की प्रियांशी तोमर ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान विधानसभा विकासनगर की सृष्टि चौहान ने प्राप्त किया।

समाचार लिखे जाने तक कबड्‌डी, बैडमिन्टन, पिटू तथा एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं खेली जा रही

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News