देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) द्वारा आयोजित अंडर 14, ओपन एज और 45 प्लस का आयोजन डी एफ ए के गूलरघाटी रोड, भागीरथी इन्कलेव देहरादून मे किया गया जिसमें देश भर से अंडर 14 मे 8 टीम, ओपन एज मे 12 टीम और 45 प्लस मे 10 टीम ने प्रतिभाग किया था डी एफ ए के संस्थापक अध्यक्ष/ हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की प्रतियोगिता 3 जनवरी से प्रारम्भ हुई और आज संम्पन हुई, टूर्नामेंट लीग कम नौक आउट आधार पर खेला गया जिसमें अंडर 14 मे देहरादून फुटबाल एकेडमी ने फाइनल मे दिल्ली एफ सी को 2-1 से हराया बेस्ट प्लेयर डी एफ ए के अक्स नेगी और बेस्ट गोलकीपर डी एफ ए के आशुतोष भट्ट को दिया गया
ओपन एज का फाइनल मे देहरादून फुटबाल एकेडमी ने गढ़वाल एफ सी दिल्ली को फाइनल मे टाइब्रेकर मे 5-4 से हराया बेस्ट प्लेयर डी एफ ए के अमन फ़र्शेवान को और बेस्ट गोल कीपर डी एफ ए के प्रियांशु रावत को दिया गया, 45 प्लस के फाइनल मैच मे हिमालयन एफ सी ऋषिकेश ने पहाड़ी बॉयज एफ सी को 2-1 से हराया और विजेता बना बेस्ट प्लेयर हिमालयन एफ सी के मुकेश नेगी को और बेस्ट गोल कीपर पहाड़ी बॉयज के विजय बिष्ट को दिया गया
समस्त विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अथिति आर्मी सर्विसेज खिलाडी कैप्टेन धीरज थापा, पूर्व नेशनल खिलाडी मनीष शर्मा, सुनील शर्मा, विनेश राणा, रघुबीर कैश के द्वारा प्राइज, ट्रॉफी, मैडल सर्टिफिकेट से नवाजा गया
समस्त टीमों के खिलाड़ियों के लगभग 650 खिलाड़ियों को डी एफ ए द्वारा निशुल्क पहाड़ी खाना भात बढू की दाल और चाय प्रदान की गयी
मैच मे मुख्य रेफरी रहे हर्षित चौहान, हिमांशु, वरुण, विमल रावत, सुनील शर्मा, मनोज, आशीष नेगी, अमन, आशय ने निभाई
डॉ रावत ने समस्त खिलाड़ियों का तह दिल से धन्यवाद दिया और कहा जीवन मे खेल को अपना अभिन्न अंग बनाएं नित्य एक से दो घंटे अपनी फिटनेस करे, नशे, फ़ास्ट फूड,मोबाइल से दूर रहे
इस वर्ष का हमारा पहला टूर्नामेंट था जो सफल हुवा साल भर हम 4 से 5 टूर्नामेंट और कराते रहेंगे
