परियोजना की टीवीएम साइट पर शिफ्ट चेंज के दौरान टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में हुई टक्कर
चमोली। जनपद चमोली के पीपलकोटी स्थित विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना (THDC) की निर्माणाधीन सुरंग के भीतर मंगलवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। यहाँ मजदूरों को ले जा रही दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जिसमें करीब 60 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना की टीवीएम साइट पर शिफ्ट चेंज के दौरान टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 60 मजदूर घायल हो गए, जिससे पूरे प्रोजेक्ट क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आई। जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार स्वयं जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन के अनुसार घटना के समय टनल में लगभग 100 मजदूर मौजूद थे, जिनमें से 42 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल गोपेश्वर और 17 घायल मजदूरों को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य मजदूरों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
प्रशासन का कहना है कि फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन यह हादसा टीएचडीसी जैसी बड़ी परियोजना में सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर टनल के भीतर यह टक्कर कैसे हुई और क्या इस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
घटना के वक्त ट्रेनों में कुल 109 लोग सवार थे। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों ने रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला।
– जनपद चमोली के पीपलकोटी में निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना से एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है। परियोजना की टीवीएम साइट पर शिफ्ट चेंज के दौरान टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 60 मजदूर घायल हो गए, जिससे पूरे प्रोजेक्ट क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आई। जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार स्वयं जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन के अनुसार घटना के समय टनल में लगभग 100 मजदूर मौजूद थे, जिनमें से 42 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल गोपेश्वर और 17 घायल मजदूरों को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य मजदूरों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।प्रशासन का कहना है कि फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन यह हादसा टीएचडीसी जैसी बड़ी परियोजना में सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर टनल के भीतर यह टक्कर कैसे हुई और क्या इस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
