20.6 C
Dehradun
Monday, December 29, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारअंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने...

अंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने निकाला जुलूस 

 

महानगर कांग्रेस के आह्वाहन पर सभी सौ वार्डों में फूंके गए प्रदेश व केंद्र सरकार के पुतले
जब तक अंकिता की हत्या के पीछे सबसे बड़े कारण वीआईपी को सजा नहीं तब तक चलेगा आंदोलन
सूर्यकांत धस्माना
भाजपा राज में महिलाओं की जान व अस्मत खतरे में
डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी
देहरादून: उत्तराखंड के बहु चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीवीआईपी के खुलासे के बाद उक्त वीवीआईपी की भूमिका संलिप्तता और की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाएं जाने की मांग को लेकर आज महानगर कांग्रेस देहरादून के आह्वाहन पर महानगर के सभी सौ वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल जबरदस्त प्रदर्शन किया व तत्पश्चात प्रदेश व केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। प्रदर्शन में अनेक स्थानों पर पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना व महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी भी शामिल हुए।
आज प्रातः साढ़े ग्यारह बजे से ही शहर के अलग अलग हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथों में प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के पुतले ले कर अंकिता भंडारी हत्याकांड में संलिप्त वीवीआईपी के खुलासे के बाद आरोपित वीवीआईपी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम की गिरफ्तारी व पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाये जाने की मांग को लेकर पुतला दहन शुरू किया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में व वार्ड पार्षद जाहिद अंसारी के संयोजकत्व में मांजरा वार्ड के कार्यकर्ताओं ने मांजरा से शिमला चौक तक जोरदार नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला व प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में व श्रम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कौशल के संयोजकत्व में यमुना कॉलोनी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने यमुना कॉलोनी चौक में जबरदस्त प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीवीआईपी की गिरफ्तारी व सीबीआई जांच की मांग को लेकर पुतला दहन किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मांजरा , श्रीदेव सुमन नगर व यमुना कालोनी चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि आज प्रदेश और देश में जहां जहां भाजपा सरकारें सत्तारूढ़ हैं वहां महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य अपराध चरम पर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में घटित अंकिता भंडारी हत्याकांड ने न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में लोगों को हिला कर रख दिया क्योंकि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल भाजपा के दायित्वधारी व आरएसएस के स्वयंसेवी का पूरा परिवार संलिप्त था और साथ हो पीड़िता जिसकी हत्या हुई उसने स्वयं इस बात को अपने मित्र को व्हाट्सऐप चैट में बताया था कि उसको किसी सत्ताधारी वीवीआपी को एक्स्ट्रा सेवाएं देने के लिए मजबूर किया जा रहा है जिसके लिए उसने मना कर दिया है। श्री धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में जो जांच एसआईटी ने की वो अधूरी थी क्योंकि ना तो एसआईटी ने वीवीआईपी का पता लगाया ना ही इस हत्याकांड से जुड़े वो महत्वपूर्ण सुबूत जो वीवीआईपी का पता लगाते जिनको बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया था उन बिंदुओं पर जांच हो नहीं की गई। श्री धस्माना ने कहा कि आज तीन साल बाद जब भाजपा के ही पूर्व विधायक की पत्नी ने वीवीआईपी का राज खोला है तो पूरी भाजपा उसको बचाने के लिए बेशर्मी से खड़ी हो गई है। श्री धस्माना ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी को अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के लिए महानगर में आंदोलन को व्यापकता प्रदान करने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड का असली गुनाहगार वीवीआईपी है जिसे शुरू से सरकार,भाजपा व पुलिस सब बचाने में लगे हैं लेकिन अब जब सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है कि अंकिता का गुनाहगार भाजपा का वीवीआईपी उनका राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम है तो सरकार व भाजपा कितनी भी ताकत उसे बचाने के लिए लगा लें कांग्रेस अंकिता के असली हत्यारे को सजा दिलवा कर रहेगी। उन्होंने कहा कि महानगर कांग्रेस ने आज पूरे महानगर के सभी सौ वार्डों में प्रदेश व केंद्र सरकार के पुतले जलाए हैं और आने वाले समय में पार्टी कार्यकर्ता गली गली मोहल्ले मोहल्ले न्याय यात्रा निकालेगी और प्रदेश व केंद्र सरकार को मजबूत कर देगी इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के लिए।
श्रीदेव सुमन नगर वार्ड पार्षद संगीता गुप्ता के नेतृत्व में मित्रलोक कालोनी चौक पर, वार्ड बल्लूपुर पार्षद कोमल वोहरा के नेतृत्व में, पंडितवाड़ी पार्षद अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में , द्रोणपुरी चौक पर राजेश पुंडीर व संजय भारती के नेतृत्व में, रेस कोर्स चौक पर वार्ड पार्षद वीरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में , डीलरोड चौक करण घाघट के नेतृत्व में, आईएसबीटी व मोहब्बेवाला में वार्ड पार्षद रमेश कुमार मंगू के नेतृत्व में, करणपुर चौक , सहारनपुर चौक, बंजारावाला , सहस्त्रधारा चौक, कांवली , बालावाला, नथुवावाला समेत सभी वार्डों में पुतले जलाए गए।
इस अवसर पर श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, वार्ड पार्षद जाहिद अंसारी, वार्ड पार्षद अर्जुन सोनकर, वार्ड पार्षद संगीता गुप्ता, कोमल वोहरा, सुशांत वोहरा, सागर लाम्बा, मुकीम अहमद, आयुष गुप्ता, मोनिका, निखिल कुमार, वीरेंद्र बिष्ट,गगन छाछर,आदर्श सूद,अनिल क्षेत्री पार्टी पदाधिकारी पूर्ण सिंह रावत, राजकुमार जायसवाल , पुनीत चौधरी, प्रमोद गुप्ता,अनुराग गुप्ता, रितेश छत्री, नानक चंद, अनीस अंसारी, संजय भारती, अल्ताफ अहमद समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News