खुशखबरी
उत्तराखंड मे एक मात्र आल इंडिया फुटबाल फ़ेडरेशन और स्टेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त देहरादून फुटबाल एकेडमी है जो विगत 15 वर्षो से और एकेडमी के अध्यक्ष / हेड कोच पूर्व नेशनल खिलाडी, रेफरी और इंटरनेशनल कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत खुद 27 सालों से निश्वार्थ भाव से उत्तराखंड और देश के लिए हजारों खिलाडी, कोच और रेफरी बनाएं है और बना रहे है जिसके कारण खिलाडी, कोच और रेफरी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर नाम कमा रहे है
जिसके कारण डॉ रावत को अनगिनत स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड से समस्त भारत के राज्यों सम्मानित किया जा चूका है किया जा रहा है

इसी कढ़ी मे आज प्रेस वार्ता का मकसद इंडिया खेलो फुटबाल मुंबई की संस्था द्वारा समस्त भारत देश मे 5 वर्षो से ट्रायल कर रहा है इस वर्ष राज्य स्तर का ट्रायल 5 अक्टूबर को देहरादून फुटबाल एकेडमी के ग्राउंड मे ट्रायल हुवा जिसमें 265 मे से 17 खिलाड़ियों का अंडर 13,15 और 17 का बॉयज का चयन हुवा था उसके बाद नार्थ जोन नेशनल ट्रायल 6,7 दिसम्बर को दिल्ली मे हुवा था जिसमें 350 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था उसके बाद मात्र चार खिलाडी अंडर 15 मे तरुण – फॉरवर्ड ( सेंट जोसफ स्कूल / डी एफ ए ) , अंडर 17 मे प्रियांशु रावत गोल कीपर (ऋषिकेश) , प्रियांशु जोशी फॉरवर्ड ( देहरादून) , अमन फर्शवान डिफेन्डर ( देहरादून ) का चयन हुवा, उसके बाद फाइनल सिलेक्शन मुंबई के कुपरेज फुटबाल स्टेडियम मे 23 जनवरी 2026 को होगा जिसमें देश और विदेश के प्रोफेशनल क्लब के सेलेक्टर खिलाड़ियों को अपने क्लब के लिए चुनेंगे आई लीग, इंडियन सुपर लीग, इंडियन टीम, एकेडमी और विदेश के प्रोफेशनल क्लब के सेलेक्टर भी चुनेंगे और प्रोफेशनल क्लब मे खेलेंगे
देहरादून फुटबाल एकेडमी के द्वारा आज इनको सम्मानित किया गया साथ मे डी एफ ए असिस्टेंट कोच आशीष नेगी, मनोज नेगी, अभिषेक मिश्रा, मैनेजर गोपाल रावत, विमल रावत, परेंट्स अशोक रावल, श्रीमती उर्मिला फर्शवान, श्रीमती बेबी रावत, रिया मौजूद रहे
डॉ रावत ने बताया की इससे पूर्व भी इंडिया खेलो फुटबाल ट्रायल मे चुने गए थे वो सभी खिलाडी आज प्रोफेशनल क्लब मे खेल कर अपना नाम कमा रहे है
देहरादून फुटबाल एकेडमी के आज चारों खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना, राज्य का, माता पिता और कोच का नाम रोशन करेंगे
