9.4 C
Dehradun
Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडदून सुपर किंग ने 21 रनों से दून लायंस को हराकर फाइनल...

दून सुपर किंग ने 21 रनों से दून लायंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह

 

देहरादून, 17 दिसंबर। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मंजुल सिंह माजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए रोमांचक मुकाबले में आज दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दून सुपर किंग बनाम दून लायंस के बीच खेला गया। दून किंग राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए दून लायंस को 21 रनों से परास्त कर फाइनल में पहुंचे।

मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के राज्य (उत्तराखंड) संपादक मनोज कुमार झा ने खिलाड़ियों से परिचय लिया व बल्लेबाजी कर खेल का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का श्रेष्ठ मंच है। उन्होेंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और खिलाड़ियों की जुझारू खेल भावना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इतने रोमांचक मुकाबले युवाओं में खेल के प्रति सकारात्मक ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देते हैं। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह क्रिकेट टूर्नामेंट पत्रकारिता जगत के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं को भी एकजुट करने का सराहनीय प्रयास है।

उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब की पूरी टीम, आयोजन समिति और खेल संयोजक को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। श्री कण्डारी ने फाइनल में पहुंची दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं, साथ ही प्रेस क्लब के सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखा जाएगा।

दून सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए। जवाबी कार्यवाही में दून लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई।

दून सुपर किंग के धातक बल्लेबाज मनीष डंगवाल ने 57 व सोहन परमार ने 47 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को सही दिशा प्रदान की। वहीं बल्लेबाज मातबर सिंह कण्डारी 14, शैलेन्द्र सेमवाल 11, सुरेन्द्र डसीला 10 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। अन्य बल्लेबाजों का भी शानदार प्रदर्शन रहा।

दून लायंस के गेंदबाज नारायण परगाईं ने 3 विकेट, अनिल डोगरा 2, प्रकाश भण्डारी व अभिषेक मिश्रा ने 1-1 विकेट लिए वहीं कप्तान मनोज जयाड़ा ने एक कैच पकड़ा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दून लायंस के बल्लेबाजों में संजय नेगी ने 33 रन, चांद मोहम्मद 32, प्रकाश भण्डारी 23, अभिषेक मिश्रा 20, सोबन गुसाईं 16, कप्तान मनोज जयाड़ा व नारायण परगाईं ने 8-8 रन बनाए।
दून सुपर किंग के गेंदबाज कप्तान हर्षमणि उनियाल ने 2 विकेट, दीपक पुरोहित, मातबर कण्डारी, मनीष डंगवाल व सुरेन्द्र सिंह डसीला ने 1-1 विकेट लिए।

खेल निर्णायक अनीस अहमद, आयुष नेगी, प्रियांश नेगी, ने निभाई। कमेंट्री बाक्स में राजेश बहुगुणा, वीके डोभाल व मनमोहन सिंह पंवार ने निभाई।

इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, खेल संयोजक अभय सिंह कैंतुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मौ. असद, मनवर रावत, संदीप बडोला, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत आदि मौजूद रहे।

अभय सिंह कैंतुरा
खेल संयोजक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News