9.7 C
Dehradun
Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तरप्रदेशदुखद हादसा: यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण कई वाहनों में...

दुखद हादसा: यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण कई वाहनों में हुई टक्कर: 13 लोगों की मौत,  100 से अधिक घायल 

 

यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण 7 बसें और तीन कारें आपस में टकराई, 13 की मौत 100 से अधिक घायल, कई वाहनों में लगी आग

मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे में एक के बाद एक 7 बसें और तीन कारें आपस में टकरा गई । टक्कर के बाद कई वाहनों में आग लग गई जिससे अब तक लगभग 13 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है । जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा सुबह 3:30 बजे हुआ जब कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य थी। घने कोहरे के कारण आगे चल रहे वाहनों का अंदाजा नहीं लगा पाये और अचानक टक्कर का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ ही पलों में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए । टक्कर इतनी भीषण थी कि कई बसें और कारें आपस में टकरा गई जिस कारण कुछ ही पलों में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों में धमाकों के साथ आग की चपेट में आ गई, जिससे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई ।


सूचना मिलते ही पुलिस , दमकल विभाग और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घायलों को वाहनों से बाहर निकाल कर पुलिस और प्रशासन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल से 17 बैग में कंकाल और जले हुए अवशेष एकत्र किए गए।
अधिकारियों के अनुसार मौत का आंकड़े बढ़ने की आशंका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News