देहरादून, 15 दिसंबर। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मंजुल सिंह माजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए रोमांचक मुकाबले में आज के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दून किंग राइडर बनाम दून लायंस के बीच खेला गया। दून किंग राइडर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून लायंस को 1 रन से परास्त कर फाइनल में पहुंचे। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच साकेत पंत रहे।

मुख्य अतिथि देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का श्रेष्ठ मंच है। उन्होंने कहा कि इतने रोमांचक मुकाबले युवाओं में खेल के प्रति सकारात्मक ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देते हैं। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह क्रिकेट टूर्नामेंट पत्रकारिता जगत के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं को भी एकजुट करने का सराहनीय प्रयास है।
जिलाधिकारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के खेल भावना से भरे प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। उन्होंने दून किंग राइडर की एक रन से मिली जीत पर बधाई देते हुए फाइनल में उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की, वहीं दून लायंस के खिलाड़ियों की जुझारू खेल भावना की भी प्रशंसा की।
उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब की पूरी टीम, आयोजन समिति और खेल संयोजक को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। श्री कण्डारी ने दून किंग राइडर की एक रन से मिली शानदार जीत पर टीम को बधाई देते हुए फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं, साथ ही दून लायंस के खिलाड़ियों के जुझारू प्रदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि, आयोजन समिति, खेल संयोजक एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही।
दून किंग राइडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाबी कार्यवाही में दून लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन ही बना पाई।
दून किंग राइडर के बल्लेबाज कप्तान सुनील कुमार ने 29 और भानु प्रकाश ने 25 रन का शानदार योगदान दिया। इसके साथ ही हिमांशु बरमोला ने 22, साकेत पंत ने 16 रनो की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों का भी अच्छा योगदान रहा। दून लायंस के सोबन सिंह गुसाईं ने 3 विकेट व प्रकाश भण्डारी, विशु सैनी, शक्ति बर्त्वाल ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दून लायंस के बल्लेबाजों ने में सोबन ंिसंह गुसाईं ने 66 रन, संजय नेगी ने 24 रन, प्रवीन बहुगुणा 22 रन बनाए। दून किंग राइडर के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए साकेत पंत ने 3, हिमांशु बरमोला व योगेश सेमवाल, सुनील कुमार ने 1-1 विकेट लिए।
खेल निर्णायक अनीस अहमद, आयुष नेगी, प्रियांश नेगी, ने निभाई। कमेंट्री बाक्स में राजेश बहुगुणा, वीके डोभाल ने निभाई।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, खेल संयोजक अभय सिंह कैंतुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मौ. असद, मनवर रावत, संदीप बडोला, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत आदि मौजूद रहे।
अभय सिंह कैंतुरा
खेल संयोजक
