एसडीबीआई आफ एजुकेशन साइंस एण्ड टैक्नोलाजी में ओथ सेरेमनी कार्यक्रम एवं लैंप लाइटनिंग का हुआ आयोजन
देहरादून। श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन साईंस एण्ड टैक्नोलाजी मे ओथ सेरेमनी एवं लैंप लाइटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग व जीएनएम की छात्र-छात्राओं ने बिना किसी भेदभाव मानव सेवा, दृढता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव की शपथ ली।
शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मेदांता गुरुग्राम के नर्सिंग डायरेक्टर विनोद कृष्णाकुट्टी, विशिष्ट अतिथि नर्सिंग सुपरिडेंट मेंदाता विजी जयाप्रदीप, संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल ने किया। बतौर मुख्य अतिथि विनोद कृष्णाकुट्टी नर्सिंग क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही नर्सिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, निरंतर अध्ययन और व्यवहारिक ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि जयाप्रदीप ने छात्र-छात्राओं को ईमानदारी, टीमवर्क एवं मरीजों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नर्सिंग शपथ के महत्व को से अवगत कराया। संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल ने कहा कि नर्सिंग समर्पण का दूसरा नाम है। कोविड-19 महामारी के दौरान नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए सराहना की। उन्होंने उपचार के दौरान देखभाल की अग्रिम पंक्ति में रहने वाले सभी नर्साे को नमन किया।
निदेशक डा. शिवानन्द पाटिल ने छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारियां दी।

इस दौरान खो खो, बालीवाल, बैडमिंटन, कैरम और आर्म रेसलिंग आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान की गई। समारोह में नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम का संचालन कल्पना ने किया। इस मौके पर उप प्राचार्य, राजेन्द्र सिंह, हरजिंदर सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे।
