मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर सचिव, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी जी को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली, प्रशासनिक प्रबंधन एवं सुशासन के क्षेत्र में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री बंशीधर तिवारी राज्य के उन प्रशासनिक अधिकारियों के रूप में पहचान रखते हैं जिन्होंने सदैव उत्कृष्ट कार्यशैली एवं पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।
सूचना महानिदेशक के रूप में अपने सदैव पत्रकारों के हित में कार्य किया एवं छोटे से लेकर बड़े पत्रकारों तक सबको साथ लेकर आगे बढ़ते गए। अपने संवेदनशील व्यक्तित्व के कारण उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है । सूचना विभाग में उनके द्वारा किए गए कार्य उल्लेखनीय है , जिसके लिए वहां सदैव बधाई के पात्र रहते हैं।
