चमोली। आज देवाल विकासखण्ड के मोपाटा गांव से एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद चौड़ गांव को लौटते समय एक इकोस्पोर्ट वाहन ढालदार सड़क पर अचानक ही गहरी खाई में जा गिरा जबकि घटना के समय चालक वाहन में मौजूद ही नहीं था ,दुर्घटना का स्पष्ट कारण अभी मालूम नहीं हो पाया है।
हादसे में चौड़ गांव की दो महिलाओं बसंती देवी एवं मोहिनी देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक घायल भजन सिंह ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही 108 में दम तोड़ दिया ,इस हादसे में दो अन्य घायल बताये जा रहे हैं जिन्हें देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है
इस दर्दनाक हादसे के बाद से ही देवाल क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है ।
