साकेत पंत एवं प्रकाश भंडारी रहे मैन ऑफ द मैच
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयजित मजूल सिंह माजिला मेमोरियल क्रिकेट टूनार्मेंट में आज दून लायंस और दून किंग राइडर ने जीत दर्ज की। मंगलवार को खेले गए पहले मैच में दून चौलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी कर छह विकेट खोकर 119 रन बनाए। जवाब में दून किंग राइडर ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया। साकेत पंत मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में दून लायंस ने दून चौंपियन को 31 रन से हराया। दून लायंस ने 159 रन बनाए। जबकि दून चौंपियन केवल 128 रन ही बना सकी। प्रकाश भंडारी मैन ऑफ द मैच रहे।
उत्तरांचल प्रेस क्लब की तरफ से पुलिस लाइन मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज मंगलवार को पहला मैच दून किंग राइडर और दून चौलेंजर के बीच खेला गया। दून चौलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 119 रन बनाए। दून चौलेंजर के बल्लेबाज ठाकुर नेगी ने 36 रन की पारी और विकास गुसाईं ने 26 रन की पारी खेली। वहीं महेश पांडेय 11, संजय घिल्डियाल 10 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान देकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा कररे उतरी दून किंग राइडर ने 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर जीत दर्ज की। दून किंग राइडर के बल्लेबाज साकेत पंत ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 52 रन, मदन ने 24, हिमांशु बरमोला ने 14 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अन्य बल्लेबाजों का भी योगदान अच्छा रहा। मैन ऑफ द मैच साकेत पंत रहे।
दूसरे मैच में दून लायंस ने दून चौंपियन के बीच खेला गया। दून लायंस ने दून चौंपियन को को 31 रन से हराया।
दून लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दून टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए। दून लायंस के बल्लेबाज प्रवीन बहुगुणा ने 35, सोबन सिंह गुसाईं ने रनों की अच्छी पारी खेली। कप्तान मनोज जयाड़ा ने 24, चांद मौहम्मद ने 20, संजय नेगी 14, प्रकाश भण्डारी 10 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया। अन्य बल्लेबाजों का भी टीम को अच्छा योगदान रहा। प्रकाश भण्डारी ने 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं सोबन सिंह गुसाईं ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दून चौपिंयन के बल्लेबाजों में किशोर रावत ने 49 रन बनाए, वहीं कप्तान शिवेश शर्मा व मनवर रावत ने 12-12 रन व अनिल चन्दोला ने 10 रनों का योगदान रहा। अन्य बल्लेबाजों का भी योगदान अच्छा रहा। वहीं कप्तान शिवेश शर्मा ने 4 विकेट लिए।
मैच के दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब के खेल संयोजक अभय सिंह कैंतुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, कोषाध्यक्ष अनिल चंदोला, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मनवर रावत, संदीप बडोला, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, पंकज भट्ट आदि उपस्थित रहे।
अभय सिंह कैंतुरा
खेल संयोजक


