18 C
Dehradun
Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडC2C Leadership और Kedar Beyond Creations द्वारा  ‘Uttarakhand Creators Meet 2025’ का...

C2C Leadership और Kedar Beyond Creations द्वारा  ‘Uttarakhand Creators Meet 2025’ का हुआ आयोजन 

CM धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में की कार्यक्रम में शिरकत: कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर को‌ किया सम्मानित

देहरादून, 2025 — C2C Leadership और Kedar Beyond Creations द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘Uttarakhand Creators Meet – 2025’ का भव्य आयोजन देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में देश–प्रदेश के सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स, डिजिटल उद्यमी, ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध जागर गायक श्री प्रीतम भरतवाण के मनमोहक प्रस्तुतीकरण से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्साह और सांस्कृतिक ऊर्जा से भर दिया।

महिला उद्यमिता को सम्मान

कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की प्रतिभाशाली और उभरती महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 5 Women Entrepreneur Awards प्रदान किए गए। सम्मानित महिलाएँ—
• ज्योति डबराल
• नलिनी गुसाईं
• गायत्री
• कंचन जडली
• शशि बहुगुणा रतूड़ी
• स्वाति सिंह

इन सभी महिलाओं को राज्य में उद्यमिता, नवाचार एवं अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के प्रमुख वक्तव्य

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा क्रिएटर्स के साथ खुले संवाद में भाग लिया और इसे “युवा सोच और डिजिटल ऊर्जा का संगम” बताया।

उन्होंने ‘Viksit Bharat – Shreshth Bharat @2047’ में उत्तराखण्ड की भूमिका पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि—

“विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर जिला, हर गांव और हर ब्लॉक सशक्त होगा। उत्तराखण्ड सरकार इसी दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।”

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने जनता और सरकार के बीच एक सशक्त सेतु तैयार किया है, जिससे प्रशासन अधिक संवेदनशील और जवाबदेह हुआ है।

 

कार्यक्रम में  मुख्यरप से उपस्थित रहे
• मुख्य सचिव – श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम
• डीजी सूचना – श्री बंशीधर तिवारी
• जागर गायक – श्री प्रीतम भरतवाण
• देश भर से आए वरिष्ठ और युवा कंटेंट क्रिएटर्स

 

C2C Leadership और Kedar Beyond Creations
दोनों संगठनों का लक्ष्य उत्तराखण्ड में एक सशक्त, जागरूक और सकारात्मक डिजिटल क्रिएटर इकोसिस्टम तैयार करना है, जो राज्य की संस्कृति, पर्यटन, उद्यमिता और विकास को राष्ट्रीय तथा वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिला सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News