10.1 C
Dehradun
Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडसांख्य योग फाउंडेशन और IIPC द्वारा संयुक्त सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजित

सांख्य योग फाउंडेशन और IIPC द्वारा संयुक्त सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजित

केशवपुरी बस्ती, डोईवाला में सर्दियों के कपड़ों का वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, पौष्टिक भोजन व जेनेरिक दवाइयों का वितरण

डोईवाला।  सांख्य योग फाउंडेशन और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोमेट्रिक काउंसलिंग (IIPC) ने संयुक्त रूप से केशवपुरी बस्ती, डोईवाला के सार्वजनिक मंच पर एक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सर्दियों के कपड़ों का वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, पौष्टिक भोजन और जेनेरिक दवाइयों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम से 1200 से अधिक नागरिकों ने गर्म कपड़े और पौष्टिक भोजन का लाभ उठाया तथा 617 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में अरिहंत अस्पताल की टीम, डॉ. निधि असवाल और दंत विशेषज्ञ डॉ. उर्जा आहुजा ने सेवाएँ दीं।

कार्यक्रम के दौरान सांख्य योग फाउंडेशन ने घोषणा की कि फाउंडेशन ने तीन बच्चों को गोद लिया है, जिनकी शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं की ज़िम्मेदारी फाउंडेशन निभाएगा। यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम की सफलता में फाउंडेशन और IIPC की टीम —
डॉ. मुकुल शर्मा, गीता चौधरी, अंकित सिंह, शुभम, अंकित चमोली, दीप चंद, अमन, रवि, सोनिया, परवीन, अभियांश, एडवोकेट रितु गुज्जरल, धीरज गुज्जरल, दिनेश बहुगुणा, शांतनु और मिनी गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम ने वितरण और व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से पूरा किया।

संस्थाओं ने विशेष रूप से मुस्कान संस्था की टीम लखनऊ का आभार व्यक्त किया, जिनकी सहायता से राशन, दवाइयाँ और कपड़े उपलब्ध कराए गए, जिससे अधिक लोगों तक सहायता पहुँच सकी।

कार्यक्रम में केशवपुरी के पार्षद अमित कुमार और डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह नेगी उपस्थिति रहे और इस सामाजिक पहल की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे लोकहितकारी कार्यक्रम जारी रखने का आग्रह किया।

सांख्य योग फाउंडेशन और IIPC ने बताया कि इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य सर्दियों में राहत प्रदान करना, स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुँचाना और बच्चों की शिक्षा के माध्यम से दीर्घकालिक सामाजिक परिवर्तन लाना है। दोनों संस्थाएँ कई वर्षों से समाज सेवा में समर्पित हैं और समुदाय के लिए सकारात्मक बदलाव की दिशा में निरंतर कार्यरत हैं।

अंत में, संस्थाओं ने सभी डॉक्टरों, स्वयंसेवकों, सहयोगी संस्थानों और स्थानीय समुदाय का धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News