राजनीतिक लाभ के लिए लोक-संस्कृति और महिला सम्मान पर हमला बताकर — प्रियंका मेहर को भेजे गए नोटिस के समर्थन में बड़ा कदम
जोशीमठ में यह मामला सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक तेजी से चर्चा में है
उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक–सांस्कृतिक कलाकार प्रियंका मेहर के सम्मान की रक्षा के लिए मोनिका बिष्टा ने जोशीमठ ब्लॉक प्रमुख अनूप सिंह नेगी और अधिवक्ता सुरभि शाह को कड़ा कानूनी नोटिस भेजा है। बता दें कि पिछले दिनों लोक गायिका प्रियंका मेहर के एक गाने को लेकर उन्हें धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ करने को लेकर नोटिस भेजा गया था।
नोटिस में आरोप है कि—
प्रियंका मेहर की लोक-संस्कृति, महिला गरिमा और सामाजिक प्रतिष्ठा पर गंभीर चोट पहुँचाई गई,
तथ्यों को तोड़-मरोड़कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की गई, और सोशल मीडिया पर ऐसा नैरेटिव फैलाया गया जिसने एक महिला कलाकार की छवि धूमिल की।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि—
अधिवक्ता सुरभि शाह ऐसी हरकत पहले भी कर चुकी हैं,
और इस बार भी जनता को गुमराह करने और एक महिला कलाकार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने की कोशिश साफ दिखाई देती है।
कानूनी नोटिस में 14 दिनों के भीतर
सार्वजनिक माफ़ी
और
भ्रामक पोस्ट/कंटेंट हटाने
की मांग शामिल है — अन्यथा आगे की कार्रवाई तय है।
मोनिका बिष्ट द्वारा भेजा गया नोटिस



