देहरादून में उस समय सनसनी फैल गई जब लाडपुर के घने जंगल क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ। सुबह जंगल में घूमने पहुंचे लोगों ने एक युवक को संदिग्ध हालत में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस व फॉरेंसिक टीम की गतिविधियों से घिर गया!
मौके पर पहुंची दून पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए शव की जांच शुरू की!
आज दिनांक 04/12/25 को थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत लाडपुर तिराहा के सामने स्थित वन विभाग की भूमि में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे किंतु अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। यदि जिस किसी व्यक्ति को उक्त मृतक व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी हो तो कृपया थाना रायपुर जनपद देहरादून को अवगत कराने का कष्ट करें।
*हुलिया शव*
मृतक नाम पता अज्ञात उम्र करीब 25 वर्ष, दोहरा मजबूत जिस्म, आंख नाक कान सामान्य, कद करीब 5’9″, रंग गोरा।
