9.4 C
Dehradun
Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडड्रग्स फ्री अभियान: ड्रग्स के खिलाफ जिला प्रशासन का एक्शन जारीः डीआईटी...

ड्रग्स फ्री अभियान: ड्रग्स के खिलाफ जिला प्रशासन का एक्शन जारीः डीआईटी यूनिवर्सिटी में छात्रों की ड्रग्स टेस्टिंग

डीएम का संदेशः ड्रग टेस्टिंग से न घबराएं, उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे से बचाना*

जिला प्रशासन का अल्टीमेटमः ड्रग पॉजिटिव पाए गए तो सभी जिम्मेदार होंगे तलब*

*मानस-1933 और डीडीएसी हेल्पलाइन 9625777399 नंबर, एक कॉल पर मिलेगा समाधान,*

*मा0 मुख्यमंत्री के विजन को मूर्त रूप देने जिला प्रशासन का सख्त अभियान जारी*

*देहरादून ।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार और नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए नशा संभावित क्षेत्रों, उच्च शिक्षण संस्थानों, निजी एवं शासकीय विद्यालयों के आसपास वृहद स्तर पर ड्रग्स चेकिंग अभियान जारी है। बुधवार को एसडीएम हरिगिर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की ड्रग्स टेस्टिंग टीम ने डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं की टेस्टिंग की। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे से होने वाले स्वास्थ्य एवं करियर संबंधी दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।

उच्च शिक्षण संस्थानों में नशीले पदार्थों की रोकथाम और सुरक्षित शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाए जा रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कराया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को नशे की प्रवृत्ति से बचाया जा सके। छात्रों एवं अभिभावकों को इससे घबराने की आवश्यकता नही है। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है कि यदि किसी स्कूल कालेज में ड्रग टेस्टिंग में कोई विद्यार्थी पॉजिटिव पाए जाते हैं तो सम्बन्धित डीन, कालेज स्वामी एवं जिम्मेदार के विरुद्ध अपराधिक कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देशन पर विद्यालयों के आसपास एवं नशा संभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी, निजी एवं शासकीय सभी शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग्स कमेटी को सक्रिय किया गया है। नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार की सूचना देने हेतु शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर बैनर/पोस्टर चस्पा कर मानस हेल्पलाइन नंबर 1933, एनसीवी मानस पोर्टल और डिस्ट्रिक्ट डी-एडिक्शन सेंटर हेल्पलाइन नंबर 9625777399 चस्पा किए गए है। शिकायत पर मिलने पर उसका तत्काल समाधान किया जा रहा है।

जिला सूचना अधिकारी, देहरादून।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News