पुणे खड़कवासला से हुए पासआउट, डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने दी बधाई
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी के छात्रों गोपाल बाल्यान और अंशुल थापा समेत कई डीडीए डायमंड्स ने पुणे खड़कवासला से एनडीए 149 कोर्स से अंतिम पग पार कर एक बार फिर साबित कर दिया कि डीडीए देश की बेस्ट एकेडमी है। गोपाल बाल्यान और अंशुल थापा ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता और उपनिदेशक दिव्या गुप्ता के उचित मार्ग दर्शन के साथ फेकल्टी, स्टडी मेटेरियल को दिया। साथ ही साप्ताहिक टेस्ट और एग्जाम से पहले होने वाले फुल लेंथ मॉक टेस्ट को सफलता की कुंजी बताया। गोपाल बाल्यान और अंशुल थापा ने पुणे खड़कवासला से तीन साल के कठोर प्रक्षिशण प्राप्त कर में एनडीए 149 कोर्स से हुए पासआउट और अब गोपाल बाल्यान इंडियन एयरफोर्स और अंशुल थापा इंडियन आर्मी का हिस्सा बनेंगे।
डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता और उपनिदेशक दिव्या गुप्ता ने गोपाल बाल्यान और अंशुल थापा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आर्म्ड फोर्स में अफसर के तौर बड़ी जिम्मेदारी आपके कंधों पर है और जिम्मेदार अफसर बनने के साथ जिम्मेदार नागरिक की भूमिका भी आपको निभानी है।
बता दें कि अंशुल थापा के बड़े भाई भी डीडीए के स्टूडेंट रह चुके हैं और इस समय वे इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिस के पद पर तैनात है। इस वक़्त डीडीए भारत में सबसे ज्यादा डिफेंस ऑफिसर और अन्य रैंक में सलेक्शन देने वाली एकेडमी है और पिछले एक साल में डीडीए ने 250 से ज्यादा सलेक्शन दिए है। जबकि वर्ष 2005 से पिछले 21 वर्षों में 14 हजार से ज्यादा सलेक्शन दिए हैं।
