राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित पाँच राज्यों के 40 से अधिक प्रमुख स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने की सहभागिता
DBS ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को 14वां नेशनल बिज़ क्विज़ 2025 का भव्य फिनाले आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू–कश्मीर और उत्तराखंड सहित पाँच राज्यों के 40 से अधिक प्रमुख स्कूलों ने सहभागिता दर्ज कराई। यह भी उल्लेखनीय रहा कि इस वर्ष प्रतिभागियों ने अत्यंत प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन किया, जिसका प्रमाण फाइनल में उभरे शीर्ष विजेता—DPS हरिद्वार (प्रथम), सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार (द्वितीय) और द एशियन स्कूल देहरादून (तृतीय)—के उत्कृष्ट प्रदर्शन से मिला। विविध संकायों—विज्ञान, मानविकी, मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी और कॉमर्स—की भागीदारी ने प्रतियोगिता को और अधिक व्यापक और ज्ञानवर्धक बना दिया।

प्रारंभिक चरणों के बाद 150 से अधिक स्कूलों के करीब 500 प्रतिभागी सेमीफाइनल और फाइनल दौर तक पहुँचे। पूरे दिन कैंपस में ऊर्जा, प्रतिस्पर्धा और सीख का उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। क्विज़ के माध्यम से प्रतिभागियों ने तर्कशक्ति, विश्लेषण क्षमता, सामान्य ज्ञान और निर्णय-कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे उनका आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास और भी मजबूत हुआ।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री मोहित अग्रवाल, कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय जसोला, पीवीसी डॉ. राजीव भारद्वाज, पीवीसी डॉ. मनीष प्रतीक, रजिस्ट्रार डॉ. रोहित रस्तोगी सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का संचालन एसोसिएट डीन डॉ. नवज्योति सिंह नेगी ने किया, जिन्होंने प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित एवं रोचक बनाए रखा।
