उत्तराखंड। उत्तराखंड के जनपद चंपावत के खरही निवासी 23 वर्षीय अग्निवीर दीपक सिंह जम्मू–कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में एलओसी पर अपनी ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर अग्रिम चौकी पर अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। साथी जवान तुरंत मौके पर पहुँचे तो दीपक गंभीर रूप से घायल मिले। उन्हें फौरन मेडिकल कैंप ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की परिस्थितियाँ संदिग्ध होने के कारण सेना ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह साफ नहीं है कि गोली दुर्घटनावश चली या कुछ और वजह थी। दीपक सिंह दो वर्ष पहले अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। सिर्फ दस दिन पहले ही वह छुट्टी बिताकर अपने घर से ड्यूटी पर लौटे थे।
वहीं दूसरी और दीपक का परिवार उनकी शादी की तैयारी कर रहा था लेकिन उसी बीच यह दिल दहला देने वाली खबर घर पहुँच गई। गांव में खुशी के माहौल की जगह अब शोक की लहर फैल गई है। परिजन सदमे की हालत में हैं और पूरे इलाके में गम का माहौल है।
बता दें की शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
