21.4 C
Dehradun
Saturday, November 22, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारदेहरादून से शुरू हुआ नशा मुक्ति अभियान: विद्यार्थियों ने लिया नशामुक्ति का...

देहरादून से शुरू हुआ नशा मुक्ति अभियान: विद्यार्थियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

देहरादून से शुरू हुआ नशा मुक्ति अभियान: विद्यार्थियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज किशनपुर देहरादून में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत, खिलाड़ियों का सम्मान

मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड तथा सजग इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से विगत 15 वर्षों से संचालित किए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की इस वर्ष की औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को देहरादून के राजकीय मॉडल इंटरमीडिएट कॉलेज, किशनपुर से की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ दृढ़ संकल्प लिया और स्वस्थ, जागरूक तथा जिम्मेदार समाज निर्माण का संदेश दिया।

मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति एव सीआईएमएस ग्रुप ऑफ़ कालेज के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए नशे के सामाजिक और व्यक्तिगत दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बच्चों को नशा-मुक्त रहने की शपथ दिलाई और उन्हें जीवन में स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाली स्कूल की हॉकी टीम के खिलाड़ियों को ड्रेस किट देकर सम्मानित किया, जिससे बच्चों में उत्साह बढ़ा।

एडवोकेट जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे समाज की गम्भीर समस्या है।
यह इंसान की शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक क्षमताओं को धीरे-धीरे खत्म कर देता है और जीवन को अनेक तरह से प्रभावित करता है।

उन्होंने कहा कि आज नशे के रूप बदल गए हैं। नशा सिर्फ शराब, सिगरेट या ड्रग्स तक सीमित नहीं है, बल्कि—मोबाइल गेमिंग की लत, सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग, डिजिटल मनोरंजन की निर्भरता भी युवाओं को मानसिक रूप से कमजोर कर रहे हैं और उनका समय, ऊर्जा एवं भविष्य प्रभावित कर रहे हैं।

कार्यक्रम को सजग इंडिया देहरादून के जिला समन्वयक डॉ. सुशील राणा ने भी संबोधित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर एडवोकेट ललित मोहन जोशी द्वारा बताई जा रही बातों को जीवन में अपनाएँ और अपने परिवार व समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनें। डॉ. राणा ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि सजग इंडिया हमेशा उनके साथ है और सभी मिलकर एक नशा-मुक्त, स्वस्थ और जागरूक समाज का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक विशाल पंचोली, सहित सभी शिक्षक एवं 500 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News