14 C
Dehradun
Friday, November 14, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारप्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में उद्भव–25: "first emerging technology Hackathon series” का सफल...

प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में उद्भव–25: “first emerging technology Hackathon series” का सफल आयोजन

 

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर Uttarakhand Rajat Jayanti AI Mission (UKAIM) के अंतर्गत “उद्भव–25: “first emerging technology Hackathon series” का सफल आयोजन आज 14/11/2025 को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोपेश्वर में किया गया। इस विशेष तकनीकी कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में Artificial Intelligence, Cyber Security, IoT, Blockchain तथा अन्य उभरती तकनीकों के प्रति नवाचार और शोध की भावना को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉक्टर अमित अग्रवाल द्वारा किया गया । जिसमें संस्थान के कुल सचिव श्री संदीप कंडवाल , डॉ अरविंद गोस्वामी, मोनिका बर्त्वाल , श्री प्रदीप चंद्र उपस्थित थे lहैकथॉन में 9 टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने AI आधारित समाधान, नेटवर्क सुरक्षा परियोजनाएँ, मशीन लर्निंग मॉडल तथा समाज कल्याण से जुड़े तकनीकी नवाचार प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने छात्रों की रचनात्मकता, तकनीकी दक्षता और समस्या–समाधान क्षमता की सराहना की। जिसमें प्रथम स्थान पर एग्रोटेक टीम , टीम सदस्य- आयुष सती ,पंकज बिष्ट,अनुराग पुरोहित, संदीप सिंह ,दीक्षा नेगी, प्रगति जोशी, एवं द्वितीय स्थान पर फिशिंग वेब टीम सदस्य -रोहित यादव ,सचिन सिंह, ऋषभ नेगी ,एवं तृतीय स्थान पर ग्रीन रूट गेमीफाई टीम सदस्य- विवेक भारद्वाज पियूष भट्ट ,अनिरुद्ध सेमवाल , स्मृति शर्मा रहेlकार्यक्रम ने उत्तराखण्ड को एक इनोवेशन–ड्रिवन और टेक्नोलॉजी–ओरिएंटेड राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोपेश्वर ने भविष्य में भी ऐसे नवाचार–आधारित तकनीकी आयोजनों को बढ़ावा देने का संकल्प व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News