देहरादून/सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी हर्खरण प्रताप सिंह ने एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के माध्यम से 1 AFSB देहरादून से सिफ़ारिश प्राप्त कर अपने परिवार और कोचिंग संस्थान दून डिफेंस ड्रीमर्स का नाम रोशन किया है। पहाड़ी इलाक़े में पले–बढ़े हर्खरण बचपन से ही भारतीय वायु सेना की वर्दी पहनने का सपना देखते थे और स्कूल के दिनों से ही AFCAT व SSB प्रक्रिया के बारे में पढ़ते–समझते रहे। सही मार्गदर्शन की तलाश में हर्खरण ने देहरादून स्थित दून डिफेंस ड्रीमर्स (Dreamers Edu Hub) में SSB कोर्स के लिए 29 सितंबर बैच जॉइन किया। यहाँ उन्हें मनोविज्ञान (TAT, WAT, SRT, SD), GTO टास्क और पर्सनल इंटरव्यू की व्यवस्थित तैयारी करवाई गई। मॉक इंटरव्यू, रेगुलर फीडबैक और ग्राउंड पर GTO प्रैक्टिस ने उनके आत्मविश्वास और ऑफ़िसर लाइक क्वालिटीज़ (OLQs) को मज़बूत किया। 1 AFSB देहरादून में हर्खरण ने स्क्रीनिंग के दौरान PPDT और समूह चर्चा में संतुलित और प्रभावी प्रदर्शन किया, जिसके बाद वे स्क्रीन–इन हो गए। आगे के दिनों में मनोवैज्ञानिक परीक्षणों, GTO कार्यों और व्यक्तिगत साक्षात्कार में भी उन्होंने ईमानदारी, स्पष्ट सोच और टीम भावना का परिचय दिया। बोर्ड के आकलकों के सामने उन्होंने अपने पारिवारिक पृष्ठभूमि, पढ़ाई, शौक और वायु सेना जॉइन करने की प्रेरणा को बिना बनावट के सहज तरीके से रखा। जब कांफ्रेंस के बाद परिणाम घोषित किए गए और उनके चेस्ट नंबर की घोषणा सिफ़ारिश प्राप्त उम्मीदवार के रूप में हुई, तो हॉल तालियों से गूंज उठा। परिवार के साथ–साथ दून डिफेंस ड्रीमर्स में भी खुशी का माहौल बन गया। अकादमी ने इसे इस बात का प्रमाण बताया कि छोटे शहर का समर्पित युवा, सही कोचिंग और अनुशासित मेहनत के दम पर बड़े बोर्ड से भी सफलतापूर्वक सिफ़ारिश हासिल कर सकता है। हर्खरण प्रताप सिंह की यह सफलता कहानी आज AFCAT और SSB की तैयारी कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा बन गई है। उनका संदेश साफ़ है—जल्दी शुरुआत कीजिए, रोज़ाना अनुशासित मेहनत कीजिए, अभिनय नहीं बल्कि वास्तविक गुण विकसित कीजिए और परिवार व मेंटर्स के भरोसे को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाइए।

