‘नवरंग’ थीम पर शुरू हुआ धरोहर फेस्ट–2025, विद्यार्थियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
देहरादून। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में चार दिवसीय धरोहर फेस्ट–2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह और उमंग के साथ हुआ। ‘नवरंग’ थीम पर आधारित इस भव्य आयोजन का उद्घाटन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जे.एम.एस. राणा, यूसर्क की पूर्व निदेशक प्रो. अनीता रावत, तथा ओहो रेडियो के संस्थापक आर.जे. काव्य के करकमलों से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि धरोहर फेस्ट विद्यार्थियों की रचनात्मकता और ऊर्जा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़े रखने का प्रयास है। उन्होंने विद्यार्थियों को फेस्ट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) जे.एम.एस. राणा ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और सृजनशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। निरंतर प्रयास, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच ही युवाओं को आगे बढ़ने की दिशा देती है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थी न केवल अपनी प्रतिभा को पहचानते हैं, बल्कि टीमवर्क, नेतृत्व और समय प्रबंधन जैसे जीवन कौशल भी सीखते हैं।”

प्रो. अनीता रावत ने कहा कि धरोहर जैसे सांस्कृतिक उत्सव युवाओं में अपनी परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति पर गर्व करने और उसे नई पीढ़ी तक पहुँचाने का संदेश दिया।

वहीं आर.जे. काव्य ने विद्यार्थियों को अपने जुनून को सकारात्मक दिशा में प्रयोग करने की प्रेरणा दी और कहा कि “हर युवा के भीतर एक अनोखी ऊर्जा होती है, बस उसे सही दिशा में लगाना ही जीवन की सबसे बड़ी कला है।”
चार दिवसीय इस फेस्ट में विद्यार्थियों को फूड स्टॉल, सिंगिंग, डांस, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है। आने वाले दो दिनों में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को संगीतमय बनाएंगे। साथ ही म्यूजिकल बैंड की धुनों पर छात्र-छात्राएँ थिरकते नज़र आएँगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, निदेशक केदार सिंह अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल (से. नि.) जे.एस. नेगी, उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (से. नि.) मेजर ललित सामंत, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य चेतना गौतम, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ. आर. एन. सिंह आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
