
देहरादून का इतिहासिक स्कूल गोरखा मिलेट्री इंटर कॉलेज जिसकी स्थापना 1925 मे ज़ब देश इंग्लैंड के हाथों गुलाम था तब अंग्रेजो ने ब्रिटिश इंडियन आर्मी के गोरखा के बच्चों के पड़ने और खेलने के लिए गोरखा स्कूल की स्थापना की गयी थी,गढ़ी केंट मुख्यमंत्री आवास के पास ये स्कूल स्थित है, डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने पुराने इतिहास के बारे मे बताया की गोरखा स्कूल देहरादून का फेमस स्कूल था एक समय मे इस स्कूल मे 5 से 6000 छात्र पड़ा करते थे दो शिफ्ट हुवा करती थी इस स्कूल मे फुटबाल का बेहतरीन जूनून था इस स्कूल ने गोरखा ब्रिगेड मे कई फेमस खिलाडी दिए और उन खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेलकर दो बार फेमस डुरंड कप जीता था और स्कूल ने दो बार फेमस सुब्रतो मुखर्जी इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट 1964 और 1965 मे जीता था और अनगिनत नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी दिए, अधिकतम खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया जिसमें मुख्य श्याम थापा, सी बी थापा, के बी शर्मा, अमर बहादुर गुरुंग, भूपेंद्र रावत, राम बहादुर छेत्री, नर सिंह गुरुंग, पदम बहादुर मल्ल, सुदेश गुरुंग, रंजीत थापा, बालिकाओं मे अंजना थापा, रक्षा पंवार, मोनिका बिष्ट , ज्योति गड़ीवाल आदि अनगिनत खिलाड़ियों ने फुटबाल के छेत्र मे बेहतरीन खेलकर भारतीय टीम को उचित मुकाम तक पहुंचाया था
आज गोरखा स्कूल को 100 वर्ष होने वाले है और स्कूल की जो लीज थी आर्मी से ली थी वो खत्म हो गयी है आर्मी अब स्कूल को अपने अधीन लेना चाहती है मामला कोर्ट मे चल रहा है लेकिन स्कूल का मैनेजमेंट स्कूल को अगले 100 साल के लिए आगे की मांग कर रहा है कियुकी स्कूल का इतिहास रहा है इस इतिहासिक स्कूल और विरासत आगे भी क़ायम रहे इसके लिए सभी प्रयास कर रहे है
समस्त उत्तराखंड के खिलाडी चाहते है की ये विरासत बची रहे
डॉ विरेन्द्र सिंह रावत पूर्व नेशनल खिलाडी, रेफरी और इंटरनेशनल कोच ने सरकार से अनुरोध और निवेदन किया है की इस स्कूल की गरिमा और इतिहास जीवित रहे इसके लिए अगले सौ साल के लिए पुनः स्कूल मनेजमेंट को प्रदान किया जाए जिससे इसकी गरिमा बनी रहे
गोरखा स्कूल के पूर्व और वर्तमान 65 सीनियर खिलाडी 30 प्लस से 70 प्लस के खिलाड़ियों ने स्कूल के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 15 और 16 नवंबर को स्कूल की विरासत को बचाने के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया, स्कूल के मैनेजमेंट के द्वारा 15 और 16 नवंबर को संस्कृति कार्यक्रम, पूर्व खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है
मॉर्निंग शौकर शौकीन के समस्त 65 खिलाड़ियों ने जो पूर्व छात्र ( एलूमनी ) खिलाडी नेशनल और इंटरनेशनल जो प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे आज भी अपने पुराने स्कूल मे प्रेक्टिस करने आते है
सभी के सहयोग से 65 खिलाड़ियों ने जिसमें राजेश खत्री, चेतन थपलियाल, संजीव अरोड़ा, शिव सिंह पांगती, विमल सिंह रावत, डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, अरुण गुसाई, संजय गुसाई, राहुल बिजलवान, रणवीर सिंह गुसाई, मनोज नेगी, पंकज कनोजिया, मनीष गुरुंग, दिनेश जोशी, दीपक शर्मा, गोविन्द प्रसाद, नरेश नेगी, मनीष शर्मा,विजय प्रसाद खंडूरी, मानवेन्द्र सिंह रावत, तारेन्द्र सिंह बिष्ट, पंकज खत्री, धर्मेंद्र खरोला, अश्वनी कुमार, सुंचित राणा, पंकज बलूनी, सुधीर कुमार राजेश रोथान, प्रदीप शर्मा, अमर थापा, विवेक गुप्ता, सुशील रावत,रमन कुमार, अभी छेत्री, नन्द लाल, नागेंद्र थापा, नीरज नेगी, संजय दत्त, रानू थापा, नवीन भंडारी, नलिश शर्मा, सुदेश गुरुंग, संजय घल्ले, सुरेन्द्र पुन, कृष्णा गुरुंग, सागर, कैलाश मार्तोलिया, कमल सिंह रावत, प्रर्मेन्द्र भंडारी, परवेज खान आदि द्वारा गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज के मैनेजमेंट ब्रिगेडीयर पूरण सिंह गुरुंग, प्रिंसिपल श्रीमती दीपाली जुगरान, प्रबंधक एल बी गुरुंग, अध्यक्ष डी बी थापा, प्रधान लिपिक विनोद प्रसाद शर्मा आदि सदस्यों को 56,890 रुपय की सहयोग राशि प्रदान की गयी जिससे की ये पैसा स्कूल के विकास मे काम आ सके, सभी से अनुरोध भी किया है की उत्तराखंड के समस्त खिलाड़ियों को स्कूल की विरासत को बचाने के लिए आगे आना चाहिए
