पुरानी योजनाओं को ही नई घोषणा में शामिल कर फिर की जुमलेबाजी
विपक्ष को नजअंदाज कर रजत जयंती समारोह को बनाया बीजेपी का समारोह
सूर्यकांत धस्माना
ओ
देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह में पधारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के न केवल युवाओं बेरोजगारों महिलाओं को निराश किया बल्कि पिछले दिनों उत्तराखंड में आई भीषण आपदा से प्रभावित नागरिकों की आशाओं पर पानी फेर दिया कुल मिला कर पीएम ने जो आठ हजार करोड़ रुपए की घोषणाएं की उनमें सोंग , जमरानी बांध समेत अधिकांश पुरानी व गतिमान योजनाएं हैं। यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।उन्होंने कहा कि किसानों को दी जाने वाली किसान सहायता निधि के ६२ हजार करोड़ रुपए भी इसी आठ हजार करोड़ रुपए में शामिल है। श्री धस्माना ने कहा कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के लोग आस लगाए बैठे थे कि शायद उनके लिए प्रधानमंत्री कोई पैकेज घोषित करेंगे इसी प्रकार राज्य के युवा वर्ग को उम्मीद थी कि प्रदेश में रोजगार व स्वरोजगार की कोई बड़ी योजना घोषित होगी और महिलाओं को भी उम्मीद थी कि पीएम रजत जयंती के अवसर पर कोई महिला शसक्तीकरण की बड़ी योजना राज्य को समर्पित करेंगे किन्तु यह सभी वर्ग पीएम की बेरुखी से निराश हुए।
श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज के रजत जयंती समारोह को भाजपा का समारोह बना कर रख दिया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद बात है कि प्रदेश सरकार ने राज्य की विपक्षी पार्टियों को रजत जयंती समारोह के निमंत्रण नहीं दिए और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को भी जानबूझ कर सरकारी कार्यक्रमों से दूर रखा गया।
श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संसाधनों के अभाव के बावजूद भी राज्य स्थापना की रजत जयंती के कार्यक्रम धूम धाम से मनाए और राज्य भर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अलावा आम जन मानस को उसमें शामिल किया
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
