15.6 C
Dehradun
Sunday, November 9, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचाररजत जयंती पर PM मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया...

रजत जयंती पर PM मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

 

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को बड़ी सौगात देते हुए कुल ₹8260.72 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें ₹7329.06 करोड़ की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और ₹931.65 करोड़ की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

प्रधानमंत्री ने सिंचाई, ऊर्जा, पेयजल, शिक्षा, पर्यटन और खेल सहित अनेक क्षेत्रों में विकास की नई राह खोलने वाली परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

सौंग बांध पेयजल परियोजना (₹2491.96 करोड़) – देहरादून व टिहरी जिलों में प्रस्तावित इस परियोजना से देहरादून को प्रतिदिन 150 एमएलडी पेयजल मिलेगा। 130 मीटर ऊँचा बांध शहर की जलापूर्ति में बड़ा सुधार लाएगा।

जमरानी बांध पेयजल परियोजना (₹2584.10 करोड़) – नैनीताल जिले की यह बहुउद्देशीय परियोजना 57,065 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई और 14 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखती है।

अलकनंदा नदी तट संरक्षण कार्य, ज्योतिर्मठ (₹100.53 करोड़)
काली नदी तटबंध कार्य, धारचूला (₹140.22 करोड़)
पीपलकोटी 400 के.वी. स्विचिंग उपसंस्थान (₹340.29 करोड़)
महिला खेल महाविद्यालय, लोहाघाट (₹256.96 करोड़)
राजकीय पॉलिटेक्निक भवन निर्माण, ₹100.67 करोड़
चौरासी कुटिया पुनरोद्धार, यमकेश्वर (₹100.89 करोड़)
सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, ₹129.37 करोड़
दुग्ध संघ लालकुआं में अत्याधुनिक दुग्धशाला (₹80.77 करोड़)
कई जनपदों में पर्यटन, स्वास्थ्य और पेयजल योजनाएँ

इन मुख्य परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

बरम (धारचूला) 220/33 के.वी. उपसंस्थान (₹161.98 करोड़)
बिंदाल–पुरकुल 132 के.वी. पारेषण लाइन, देहरादून (₹38.71 करोड़)
देहरादून जलापूर्ति योजना (अमृत 1.0) – ₹128.56 करोड़
राजकीय पॉलिटेक्निक भवन निर्माण – ₹126.27 करोड़
गंगोलीहाट, बागेश्वर, पौड़ी में पेयजल योजनाएँ – ₹80.81 करोड़
ग्वालगांव भूस्खलन उपचार कार्य – ₹84.09 करोड़
हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड – ₹18.61 करोड़
प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग कार्यशाला – ₹26.91 करोड़
“विकसित उत्तराखण्ड का संकल्प

देहरादून और टिहरी में प्रस्तावित सौंग बांध पेयजल परियोजन से देहरादून जनपद में 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति होगी। परियोजना में 130 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा। इससे देहरादून शहर की जलापूर्ति में सुधार होगी।

जमरानी बांध पेयजल परियोजना – 2584.10 करोड़

नैनीताल जनपद में प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना, एक बहुउद्देशीय परियोजना है। इससे पेयजल, सिंचाई की आवश्यकता पूरी करने के साथ ही विद्युत उत्पादन भी किया जाएगा। परियोजना से 57065 हैक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई होने के साथ 14 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा।

पिथौरागढ के धारचूला में कालीनदी के दांये पार्श्व में स्थित विभिन्न स्थलों पर बाढ़ सुरक्षा योजनां कार्य – 140.22 करोड़

ऊर्जा (पिटकुल) – चमोली के पीपलकोटी में 400 के०वी० पीपलकोटी स्वीचिंग उपसंस्थान एवं सम्बन्धित पारेषण लाईन (1.0 सर्किट किमी) – 340.29 करोड़

टिहरी के घनसाली में 220 के0वी0 उपसंस्थान (60 एमवीए) (राज्य पोषित)- 277.23 करोड़

ऊर्जा (उरेडा) – समस्त जनपदों में शासकीय भवनों में सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना- 129.37 करोड़

चम्पावत के बनबसा में 220 के0वी0 उपसंस्थान (100 एमवीए) एवं संबंधित पारेषण लाइन (0.3 सर्किट किमी)(राज्य पोषित)- 223.71 करोड़

खेल विभाग-जनपद. चम्पावत के लोहाघाट में “महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास हेतु जनपद्. चम्पावत में महिला स्पोर्टस कॉलेज स्थापित किया जायेगा“ – 256.96 करोड़

लोक निर्माण विभाग – केन्द्रीय सडक अवस्थापना निधि के अन्तर्गत 08 विभिन्न योजनाओं तथा राज्य योजना के अन्तर्गत 02 विभिन्न योजनाओं का निर्माण कार्य- 127.43 करोड़

वन विभाग/वन्य जीव परिरक्षण संगठन/ (राजाजी टाइगर रिजर्व) उत्तराखण्ड पौडी जनपद – जनपद पौडी के यमकेश्वर में गौहरी रेंज के अन्तर्गत चौरासी कुटिया का पुनरोद्धार कार्य – 100.89 करोड़

प्राविधिक शिक्षा- राजकीय पॉलीटैक्निक लोहाघाट, सल्ट, दन्या, गरूड़, द्वाराहाट तथा पोखरी में भवन निर्माण कार्य -100.67 करोड़

पर्यटन- जनपद टिहरी तथा देहरादून के पर्यटन विकास कार्य – 58.21 करोड़

चिकित्सा शिक्षा -देहरादून एवं हल्द्वानी में भर्ती मरीजों के तीमारदार के ठहरने हेतु रैन बसेरा – 55.00 करोड़

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड।- उप जिला चिकित्सालय खानपुर का भवन निर्माण।- 39.42 करोड़
शहरी विकास – कपकोट तथा कर्णप्रयाग में पम्पिंग पेयजल योजना एवं नानकमत्ता में पेयजल योजना पुर्नगठन – 79.83 करोड़

डेयरी विकास – जनपद नैनीताल के लालकुआं में दुग्ध संघ में 1.50 लाख ली०/दिन की अत्याधुनिक दुग्धशाला की स्थापना – 80.77 करोड़

पेयजल – जनपद पौड़ी में पेयजल योजना- 15.16 करोड़

कृषि – वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार पौड़ी गढ़वाल में चैनलिंक फेन्सिग कार्य – 11.48 करोड़

लोकार्पण की जाने वाली योजनाएं(₹931.65 करोड़ की लागत 12 योजनाएं)

ऊर्जा (पिटकुल) – जनपद पिथौरागढ के धारचूला में 220/33 के०वी० (50 एम०वी०ए०) बरम, उपसंस्थान एवं सम्बन्धित पारेषण लाईन (25.12 सर्किट किमी) – 161.98 करोड़

देहरादून के मसूरी, कैन्ट एवं राजपुर रोड में 132 के० वी० बिंदाल-पुरकुल पारेशण लाईन – 38.71 करोड़
ऊर्जा (उरेडा) – राज्य के समस्त जनपदों में शासकीय भवनों में सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना – 32.61 करोड़

शहरी विकास – देहरादून के धर्मपुर, रायपुर, मसूरी एवं कैन्ट मैं अमृत 1.0 कार्यक्रम अन्तर्गत देहरादून जलापूर्ति की 23 जोन आच्छादन की योजना – 128.56 करोड़

प्राविधिक शिक्षा विभाग – राजकीय पालीटेक्निक चम्पावत, टनकपुर, ताकुला, बाडेछीना, चिन्यालीसौण, कुल्सारी में भवनों का निर्माण कार्य – 126.27 करोड़

लोक निर्माण विभाग – राज्य योजना के अन्तर्गत 03 विभिन्न योजनायें तथा केन्द्रीय अवस्थापना निधि के अन्तर्गत 07 विभिन्न योजनाओं का निर्माण कार्य – 110.03 करोड़

पेयजल विभाग- जनपद पिथौरागढ़ में गंगोलीहाट, बागेश्वर में बागेश्वर नगर तथा जनपद पौडी गढवाल एवं श्रीनगर में पम्पिंग पेयजल योजना – 80.81 करोड़

पिथौरागढ के गंगोलीहाट में बेलपट्टी ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना-
57.50 करोड़

सिंचाई- जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड धारचूला के अन्तर्गत ग्वालगांव भूस्खलन के उपचारात्मक कार्य – 84.09 करोड़

पिथौरागढ एवं देहरादून में बाढ सुरक्षात्मक कार्य – 66.57 करोड़

कौशल विकास एवं सेवायोजन – Precision Manufacturing की कार्यशाला का निर्माण कार्य – 25.91 करोड़

खेल विभाग- नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम का निर्माण कार्य में हॉकी ग्राउंड (एस्ट्रोट्रफ) का निर्माण कार्य – 18.61 करोड़

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखण्ड न केवल आस्था की भूमि है बल्कि अब यह विकास और नवाचार का केन्द्र बनता जा रहा है। राज्य की रजत जयंती पर ये परियोजनाएँ उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News