देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता इनामुलहक और जमील खान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर इनामुलहक ने कहा कि मीडिया और सिनेमा समाज के आईने हैं। पत्रकारिता के बिना सिनेमा अधूरा है, क्योंकि वही समाज की असली तस्वीर दिखाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग मेहनती और संवेदनशील हैं, और राज्य में सिनेमा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड को कला, संस्कृति और सिनेमा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने उत्तराखंड फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजनों को प्रदेश की युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल रही है।
जमील खान ने कहा कि स्थानीय कलाकारों में अद्भुत प्रतिभा है, बस जरूरत है मंच और प्रोत्साहन की। उन्होंने कहा कि देहरादून जैसे शांत शहर में भी अब फिल्मी गतिविधियां बढ़ रही हैं, जो सिनेमा जगत के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजन न केवल कलाकारों को अवसर दे रहे हैं, बल्कि राज्य को फिल्म निर्माण का उभरता केंद्र भी बना रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला ने किया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य मौ. असद, किशोर रावत, योगेश रतूड़ी, तथा वरिष्ठ सदस्य दिनेश शास्त्री, भूपत सिंह बिष्ट, वी.के. डोभाल, मौ. खालिद, देवेन्द्र सिंह नेगी, शक्ति सिंह बर्थवाल, अनिल चटर्जी, नरेश मोहन नैथानी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
