14.3 C
Dehradun
Sunday, November 9, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडभाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंडल बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन अभियान का...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंडल बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन अभियान का काशीपुर से किया शुभारंभ

देहरादून 3 नवंबर। भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को राज्यभर में चलने वाले बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन अभियान शुभारंभ काशीपुर से किया । प्रदेशाध्यक्ष भट्ट प्रथम चरण के अभियान में काशीपुर, नैनीताल और उद्यमसिंह नगर में आयोजित सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
मंगलवार भाजपा संगठनात्मक जिला काशीपुर के काशीपुर ग्रामीण मण्डल में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

इस अवसर पर श्री भट्ट ने कहा कि भाजपा की वास्तविक शक्ति हमारे बूथ कार्यकर्ता हैं। बूथ स्तर पर कार्य करने वाला प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन का सबसे मजबूत स्तंभ है, क्योंकि वही जनता के बीच रहकर पार्टी की नीतियों और योजनाओं को सही रूप से आम जनता तक पहुँचाता है और समाज को जोडने का कार्य करता है।

उन्होंने पार्टी के लिए बूथ कार्यकर्ताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा पार्टी को सशक्त बनाने, सेवा कार्यों को गाँव स्तर तक पहुँचाने और आने वाले चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए बूथ कार्यकर्ताओं की सक्रियता और समर्पण अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत , जिलाध्यक्ष मनोज पाल मण्डल अध्यक्ष बृजेश पाल , प्रदेश मंत्री श्री गुंजन सुखीजा , पूर्व प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी , ब्लॉक प्रमुख श्रीमती चंद्रप्रभा एवं काशीपुर ग्रामीण मण्डल के बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति के सदस्य मौजूद रहे।

प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने मंगलवार से काशीपुर मंडल से मंडल बूथ सम्मेलन प्रवास का शुभारंभ किया । इसके अगले दिन, 5 नवंबर को वे काशीपुर विधानसभा, किच्छा विधानसभा, रुद्रपुर विधानसभा में अलग अलग बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत 6 नवंबर को रजत जयंती समारोह के तहत हल्द्वानी में आयोजित होने वाले पूर्व सैनिक सम्मेलन में सहभागिता करेंगे। इसी दिन नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा और कालाढूंगी विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसी तरह 7 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हल्द्वानी में होने होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रमुख
भाजपा, उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News