18.1 C
Dehradun
Saturday, November 1, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंड की रजत जयंती को भव्य बनाने में भाजपा पदाधिकारियों ने कसी...

उत्तराखंड की रजत जयंती को भव्य बनाने में भाजपा पदाधिकारियों ने कसी कमर: कार्यक्रम को दिया अंतिम रूप

 

देहरादून 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा परिवार ने भव्यतम रजत जयंती वर्ष कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। इस अवसर पर सीएम श्री पुष्कर धामी ने कहा, इस गौरवशाली कार्यक्रमों में राष्ट्रपति श्री द्रौपदी मुर्मू और पीएम श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति उत्साहवर्धक है। जिनमें प्रदेशवासियों के साथ मिलकर हमे, अब तक की उपलब्धियों पर विमर्श के साथ आने वाले 25 वर्षों का रोडमैप भी तैयार करना है।प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम ने इसे सौभाग्यशाली अवसर बताते हुए कहा कि राज्य निर्माण स्वर्गीय अटल जी ने किया और उसका विकास पीएम मोदी के नेतृत्व में करने का मौका इस रजत जयंती वर्ष में भाजपा सरकार को प्राप्त हुआ है।

प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि राज्य निर्माण रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम श्रृंखला की तैयारियों के संदर्भ में आज एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट के साथ प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल, श्रीमती कल्पना सैनी, प्रदेश महामंत्री श्री कुंदन परिहार, श्री तरुण बंसल, श्रीमती दीप्ति रावत और पार्टी विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष एवं प्रभारियों ने शिरकत की। बैठक में 1 नवम्बर से 11 नवंबर तक होने वाले प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय रजत जयंती कार्यक्रम तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में इन कार्यक्रम श्रृंखला का आगाज राष्ट्रपति और पीएम के मार्गदर्शन में समापन होने को उत्साहवर्धक बताया गया। साथ ही सुनिश्चित किया गया कि सरकार के स्तर पर होने वाले इन तमाम कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनसहभागिता बनते हुए, पार्टी इनका संदेश घर घर पहुंचाएगी।

बैठक को सीएम आवास से वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा, यह हम सबके लिए बहुत सौभाग्यशाली है कि अटल जी ने राज्य बनाया और स्थापना का 25वाँ वर्ष उत्सव मनाने का अवसर भी भाजपा सरकार को प्राप्त हुआ है। आज प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छूते हुए धार्मिक सांस्कृतिक धरोहरों को सजाने के स्वर्णिम युग को जी रहा है। उन्होंने आवाहन किया कि 1 से 11 नवंबर तक जितने भी कार्यक्रम होंगे, उसमें हर वर्ग, समाज, क्षेत्र और आयामों को जोड़ने का काम पार्टी कार्यकर्ताओं को करना है। हमारे सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित करना है कि रजत जयंती महोत्सव में प्रत्येक उत्तराखंडवासी की भागीदारी हो। सरकार अपनी तरफ से इन गौरवशाली कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पार्टी को भी इन्हें व्यवहारिक, भव्यतम और प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता वाला बनाना है।

इस अवसर पर अपने मार्गदर्शन में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम ने कहा, हम सब भाग्यशाली हैं कि अटल जी के बनाए राज्य को आज मोदी जी संवार रहे हैं। राज्य निर्माण और उसके विकास में भाजपा की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह गौरवशाली क्षण है कि जब राज्य 25 वर्ष में विकसित होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है तो प्रदेश की कमान पार्टी के हाथों में है। हमारी सरकार, आंदोलनकारी के सपनों को पूरा करते हुए पीएम मोदी द्वारा दिए लक्ष्य, उत्तराखंड दशक प्राप्ति की दिशा में बहुत आगे पहुंच गई हैं। हमें इन 25 वर्षों में राज्य में हुए बदलाव का एहसास घर-घर पहुंचना है ताकि एक सकारात्मक ऊर्जा आने वाले लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए समाज में उत्पन्न हो। उन्होंने कहा, ये तमाम कार्यक्रम बहुत अच्छा माध्यम भी है जन-जन के बीच पहुंचने का। ताकि सरकार और संगठन की उपलब्धियां और कार्यशैली अधिक प्रभावी तरीके से नीचे तक जाएं। आम लोगों में बदलावों की चर्चा हो, जैसे पहले राज्य में छोटी दुर्घटनाओं में भी बड़े नुकसान होते थे और आज बड़ी-बड़ी घटनाओं में नुकसान बहुत कम होता है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने जोर देते हुए कहा कि रजत जयंती कार्यक्रमों के गौरवशाली अवसर पर राष्ट्रपति और पीएम, प्रदेशवासियों का उत्साह बढ़ाने आ रहे हैं। लिहाजा हम सब की जिम्मेदारी है कि ऐसे सभी कार्यक्रम अधिक से अधिक जनसभागिता के हों। जो लोग बड़े कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में शिरकत नहीं कर पाएं उन्हें वर्चुअल या लाइव प्रसारणों से जोड़ा जाए। ये समूचे उत्तराखंड के लिए बेहद गौरवशाली अवसर हैं लिहाजा हर घर, हर परिवार को हमें इन कार्यक्रमों में साथ लेकर चलना है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार ने सभी प्रतिभागियों से रजत जयंती कार्यक्रमों से संबंधित उनकी भूमिका की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार अपना कार्य कर रही है, लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कार्यक्रमों का प्रभाव मंडल और बूथ स्तर तक पहुंचे। सभी सांसदों, विधायकों, दायित्वधारियों और पार्टी पदाधिकारियों को इनमें सक्रिय योगदान देना है। संगठन द्वारा निर्धारित कार्ययोजना को समझते हुए सभी को रजत जयंती को प्रभावी और यादगार बनाने के लिए जुटना है।

इस महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक में विधायक श्री अनिल नौटियाल, श्रीमती सविता कपूर, श्री दिलीप महंत, श्री राम सिंह कैड़ा, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री शिव अरोड़ा, श्री दीवान सिंह बिष्ट, श्री सहदेव पुंडीर, श्री बृजभूषण गैरोला, श्रीमती आशा नौटियाल समेत कई विधायक मौजूद रहे। वहीं बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान, श्रीमती नेहा जोशी, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री जगमोहन रावत, प्रदेश मीडिया संयोजक श्री मनवीर चौहान समेत प्रदेश पदाधिकारी, दायित्वधारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रमुख
भाजपा, उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News