
उत्तराखंड में लोक आस्था का पर्व छठ पूजन पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने परिवार संग अपने गृह प्रदेश बिहार के इस लोकपर्व को देहरादून में पूरे विधिविधान से मनाया। मुख्य सचिव ने परिवार संग प्रेमनगर स्थित टोंस नदी के घाट पर पहले आस्ताचलगामी और फिर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर उन्होंने सूर्य देव एवं छठ माता से प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्हें देखकर लगा कि अपनी संस्कृति और परम्परा से किस तरह लगाव, जुड़ाव होना चाहिए यह उनसे सीखना चाहिए।
