मुनिकीरेती में युवक की हत्या के बाद लोगों ने शराब की दुकान में की तोड़फोड़: बंद करने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

ऋषिकेश। कल रात ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती ढलवाला शराब के ठेके के पास विवाद के चलते एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। यह हत्या युवक के ही दोस्त ने की। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर कर दी।
घटना के बाद लोगों में शराब के ठेके को लेकर काफी रोष देखने को मिल रहा । मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शीशम झाड़ी निवासी 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी देर रात अपने दोस्त के साथ शराब के ठेके के पास पहुंचा। इस दौरान उसका दोस्त और पड़ोसी अक्षय ठाकुर भी साथ में गया। दोनों ने शराब पी और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अक्षय ठाकुर ने ठेली से चाकू अजेंद्र की छाती में घोप दिया । आरोपी ने एक बार नहीं बल्कि चाकू से कई बार अजेंद्र पर बार-बार हमला किया। लहूलुहान हालत में अजेंद्र को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे एम्स रेफर कर दिया। एम्स पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद अजेंद्र को मृत्यु घोषित कर दिया।
इस मामले में परिजनों ने एम्स में जमकर हंगामा किया और पोस्टमार्टम नहीं करने की जीद्द पर अड़े रहे। लोगों ने समझाया तो बॉडी को सील कर मोर्चरी में रखवाया गया।
ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती में शराब के ठेके के पास युवक की हत्या के बाद लोगों ने शराब के ठेके के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने शराब का ठेका बंद कराने को लेकर आंदोलन भी किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब शराब का ठेका खुल रहा था तभी लोगों ने विरोध किया था, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते शराब का ठेका खोला गया। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई। इस शराब के ठेके की वजह से क्षेत्र में अपराध काफी बढ़ रहे हैं । शराब का ठेका यदि बंद नहीं किया गया तो लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। आज दिन भर लोगों ने शराब के ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया।
