तीन दिवसीय विकास गोष्ठी खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
पिछड़ी , अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति करती है हर साल आयोजन
देहरादून: पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति की ओर से आगामी चार नवंबर को नैनबाग टिहरी में शुरू होने वाले तीन दिवसीय नैनबाग शरदोत्सव का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना करेंगे। आज समिति के अध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत व सचिव श्री प्रदीप कवि ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंच कर श्री धस्माना को शरदोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ के उद्घाटन करने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा। श्री धस्माना ने कार्यक्रम में पहुंचने की स्वीकृति दी व शरदोत्सव की सफलता के लिए आयोजन समिति व क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं।
समिति के सचिव श्री प्रदीप कवि ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस शरदोत्सव का आयोजन पिछले सैंतीस सालों से समिति करती आई है और इसमें सभी राजनैतिक दलों के सम्मानित नेताओं, मुख्यमंत्री , मंत्रीगण व माननीय विधायक व सांसदों , सामाजिक छेत्र में कम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि शरदोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों , लोक गीत, लोक नृत्य व विकास से संबंधित गोष्ठियां व खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं और बड़ी संख्या में लोक कलाकार, किसान, खिलाड़ी और सामाजिक संगठन प्रतिभाग करते हैं।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
