14.5 C
Dehradun
Monday, November 10, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारUKSSSC परीक्षा लीक पर राज्य सरकार व आंदोलनकारी छात्रों से कांग्रेस ने...

UKSSSC परीक्षा लीक पर राज्य सरकार व आंदोलनकारी छात्रों से कांग्रेस ने मांगा जवाब 

परीक्षा किसने लीक करवाई

यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया अब तक कैसे बने हुए
देहरादून: यूके ट्रिपल एससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक के एक महीना पूरा होने पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने जहां एक तरफ राज्य सरकार पर जोरदार हमला किया वहीं पेपर लीक के खिलाफ़ आंदोलनरत परीक्षार्थियों व युवाओं का नेतृत्व करने वाले नेताओं को भी कठघरे में खड़ा किया। श्री धस्माना ने कहा कि पिछले माह सितंबर २१ को यूके ट्रिपल एससी स्नातक स्तरीय परीक्षा लीक हुई थी और उसी दिन कांग्रेस ने अपना स्टैंड स्पष्ट करते हुए सरकार से पेपर लीक की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने, लीक पेपर को निरस्त कर दुबारा पेपर करवाने और यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की थी और इन तीनों मुद्दों पर पार्टी ने राज्य व्यापी आंदोलन शुरू किया था। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस के आंदोलन और युवा छात्र व परीक्षार्थियों के आक्रोश को देखते हुए सरकार के मुखिया छात्रों के आंदोलन धरना स्थल पहुंचे और सीबीआई जांच कराने के लिए संस्तुति करने की घोषणा की व एक एकल सदस्य न्यायिक आयोग जस्टिस यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में गठित किया जिसने अगले दिन से ही कार्य करना शुरू कर दिया और अपनी रिपोर्ट कुछ ही दिनों में मुख्यमंत्री को सौंप दी और उसी दिन सीएम ने संस्तुति यूके ट्रिपल एससी को कार्यवाही के लिए भेज दी और उसी दी यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष ने परीक्षा निरस्त करने की घोषणा कर दी और फिर परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई। श्री धस्माना ने कहा कि जो सरकार पहले आठ दिन तक पेपर लीक होना स्वीकार हो नहीं कर रही थी और कांग्रेस पर युवाओं छात्रों और राज्यवासियों। को गुमराह करने का आरोप लगा रही थी। जो सरकार और पूरी भाजपा आंदोलन को कांग्रेस प्रेरित , देश विरोधी , सनातन विरोधी, टुकड़े टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल का आंदोलन बता रही थी उनके सुर एकदम बदल गए और मुख्यमंत्री की सीबीआई जांच की संस्तुति , एकल आयोग की सिफारिश पर पेपर रद्द करने और नई तिथि घोषित होते ही युवा छात्रों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेता सरकार का आभार व्यक्त करने लगे और सीएम को फूलों के गुलदस्ते भेंट कर सरकार की वाहवाही करने लगे। श्री धस्माना ने कहा कि आज जब पेपर लीक को पूरा एक महीना हो गया है और मुख्यमंत्री जी की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश को भी तेईस दिन बीत चुके हैं तब कांग्रेस और प्रदेश के नौजवानों बेरोजगारों व परीक्षार्थियों के में जो सबसे बड़ा सवाल है उसका उत्तर कांग्रेस सरकार से व युवा बेरोजगारों व परीक्षार्थियों का नेतृत्व करने वालों से पूछना चाहती है कि वे बताएं कि सीबीआई जांच का स्टेटस क्या है ? प्रदेश को बताया जाए कि नकल कराने वाले व पेपर लीक करने वालों का पर्दाफाश होगा या नहीं होगा ? और तीसरा सवाल कि परीक्षा पेपर लीक से साफ साफ मुकरने वाले यूके ट्रिपल एससी अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया को पद से हटाया जाएगा या नहीं? श्री धस्माना ने कहा कि ये तीनों सवाल बहुत महत्वपूर्ण हैं और उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए राज्य में सक्रिय नकल माफिया व पेपर लीक रैकेट का पर्दाफाश होना जरूरी है जिसपे सरकार व आंदोलन से जुड़े नेता अब खामोश हैं।
श्री धस्माना ने कहा कि अगर राज्य के युवा बेरोजगार व परीक्षार्थियों को जल्द संतोषजनक जवाब सरकार से नहीं मिला तो कांग्रेस अपनी आगे के आंदोलन को रणनीति बनाएगी।

२. खजान दास व बिशन सिंह चुफाल ने कांग्रेस के आरोपों पर लगाई मोहर
श्री धस्माना ने पत्रकारों के जवाब में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजपुर विधायक खजान दास को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस जो आरोप पिछले चार साल से लगा रही है उस पर आज श्री खजान दास ने मोहर लगाते हुए कांग्रेस के आरोप की पुष्टि कर दी है कि जिलों के प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में नहीं जा रहे हैं और यही हाल अधिकांश भाजपा विधायकों का है। श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठतम विधायक श्री बिशन सिंह चुफाल ने भी ऑन कैमरा इस बात की पुष्टि की है कि प्रदेश के अधिकारी मुख्यमंत्री व मंत्रियों के आदेशों को नहीं मान रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि श्री चुफाल ने डीडीहाट टैक्सी स्टैंड के रिटेनिंग वाल के लिए जारी राशि मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी जारी ना होने का उल्लेख करते हुए यह बात सार्वजनिक रूप से पत्रकारों व सोशल मीडिया में कही जो कांग्रेस के उस आरोप की पुष्टि करता है जिसमें राज्य में नौकरशाही के बेलगाम होने का आरोप कांग्रेस कई बार लगा चुकी है।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News